मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

उपासना स्थल कानून पर ओवैसी की याचिका पर सुनवाई आज

नयी दिल्ली, 1 जनवरी (एजेंसी) साल 1991 के उपासना स्थल अधिनियम के क्रियान्वयन की मांग को लेकर सांसद असदुद्दीन ओवैसी द्वारा दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट बृहस्पतिवार को सुनवाई करेगा। यह कानून किसी स्थल के धार्मिक चरित्र को वैसा ही...
Advertisement

नयी दिल्ली, 1 जनवरी (एजेंसी)

साल 1991 के उपासना स्थल अधिनियम के क्रियान्वयन की मांग को लेकर सांसद असदुद्दीन ओवैसी द्वारा दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट बृहस्पतिवार को सुनवाई करेगा। यह कानून किसी स्थल के धार्मिक चरित्र को वैसा ही बनाए रखने के लिए कहता है, जैसा वह 15 अगस्त, 1947 को था। ‘ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन’ (एआईएमआईएम) के प्रमुख ओवैसी ने गत 17 दिसंबर को याचिका दायर की थी। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना के नेतृत्व वाली पीठ ने 1991 के कानून के खिलाफ इसी तरह की याचिकाओं पर सभी अदालतों को धार्मिक स्थानों को पुनः प्राप्त करने संबंधी नये मुकदमों पर विचार करने और लंबित मामलों में कोई अंतरिम या अंतिम आदेश पारित करने से रोक दिया था। संभावना है कि शीर्ष अदालत 2 जनवरी को ओवैसी की याचिका को सुनवाई के लिए लंबित मामलों के साथ संलग्न कर देगी।

Advertisement

Advertisement
Show comments