Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Healthy Women EFC : जननी और बच्चों की सेहत अब सरकार की प्राथमिकता, पीएम मोदी शुरु करेंगे अभियान

प्रधानमंत्री महिलाओं, बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से अभियान शुरू करेंगे
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भावुक होकर कहा कि उनकी मां का अपमान दरअसल भारत की हर मां, बेटी और बहन का अपमान है। -पीटीआई
Advertisement

Healthy Women EFC : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महिलाओं और बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से 17 सितंबर को एक विशेष अभियान की शुरुआत करेंगे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने सोमवार को ‘एक्स' पर घोषणा की कि राष्ट्रव्यापी स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में 75,000 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।

Advertisement

नड्डा ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य पूरे भारत में महिलाओं और बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना, बेहतर पहुंच, गुणवत्तापूर्ण देखभाल और जागरूकता सुनिश्चित करना है। मंत्री ने कहा, "ये शिविर महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य देखभाल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विशेष रूप से तैयार की गई आवश्यक सेवाएं प्रदान करेंगे, जो सरकार के समावेशी स्वास्थ्य देखभाल के दृष्टिकोण का समर्थन करते हैं।"

मंत्री ने कहा, "इसके अलावा, पोषण, स्वास्थ्य जागरूकता और समग्र कल्याण को बढ़ावा देने के लिए सभी आंगनवाड़ियों में पोषण माह मनाया जाएगा। इन उपायों का उद्देश्य देश भर में स्वस्थ परिवारों और सशक्त समुदायों का निर्माण करना है।"

उन्होंने सभी निजी अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा हितधारकों से आगे आकर इस जनभागीदारी अभियान का अभिन्न अंग बनने की अपील की। नड्डा ने पोस्ट में कहा, "'भारत प्रथम' को अपनी प्रेरणा मानते हुए आइए हम विकसित भारत के लिए अपने सामूहिक प्रयासों को मजबूत करें।"

Advertisement
×