Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Health News : जब सिरदर्द ने खोले दृष्टिहीनता के राज! PGI के सम्मेलन में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Health News : जब सिरदर्द ने खोले दृष्टिहीनता के राज! PGI के सम्मेलन में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

विवेक शर्मा/चंडीगढ़, 10 फरवरी

Health News : क्या सिरदर्द केवल दर्द ही देता है या यह आने वाले किसी बड़े संकट का संकेत हो सकता है? PGIMER, चंडीगढ़ में आयोजित NCNO-2025 के तीसरे और अंतिम दिन विशेषज्ञों ने चौंकाने वाले तथ्य सामने रखे। माइग्रेन सिर्फ सिरदर्द नहीं, बल्कि दृष्टिहीनता तक ले जा सकता है!

Advertisement

सिरदर्द या किसी गंभीर बीमारी की आहट?

यूएसए से आईं न्यूरोलॉजिस्ट प्रो. डेबोरा फ्राइडमैन और कनाडा की प्रो. फियोना कॉस्टेलो ने बताया कि माइग्रेन से ग्रस्त कई मरीज धीरे-धीरे दृष्टिहीनता की ओर बढ़ सकते हैं। विशेषज्ञों ने चेताया कि यदि माइग्रेन के साथ बार-बार आंखों के सामने धुंधला दिखे, चकाचौंध हो या काले धब्बे नजर आए, तो यह किसी गंभीर न्यूरो-ऑप्थल्मिक बीमारी का संकेत हो सकता है।

गर्भावस्था में सिरदर्द क्यों खतरनाक?

गर्भवती महिलाओं में सिरदर्द को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है। सम्मेलन में बताया गया कि गर्भावस्था के दौरान माइग्रेन से जूझ रहीं महिलाएं हाई ब्लड प्रेशर, प्री-एक्लेम्पसिया और यहां तक कि स्ट्रोक का शिकार हो सकती हैं।

जब डॉक्टरों में छिड़ी ऑप्टिक न्यूराइटिस की बहस!

समापन सत्र में एम्स, दिल्ली के प्रो. रोहित भाटिया और यूएसए की प्रो. फियोना कॉस्टेलो के बीच ऑप्टिक न्यूराइटिस पर जबरदस्त बहस छिड़ी। एक तरफ जहां प्रो. भाटिया ने इसे ऑटोइम्यून बीमारी बताया, वहीं प्रो. कॉस्टेलो ने माइक्रोबियल इंफेक्शन को जिम्मेदार ठहराया। इस बहस ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया और न्यूरोलॉजी की जटिलताओं को समझने का नया दृष्टिकोण दिया।

सम्मेलन में चमके युवा डॉक्टर

NCNO-2025 में युवाओं का भी दबदबा रहा। डॉ. रिया शर्मा को सर्वश्रेष्ठ केस प्रेजेंटेशन अवार्ड मिला, जबकि डॉ. प्रेरणा अंग्रीश और डॉ. सुमित मोंगा ने बेस्ट पोस्टर अवार्ड जीता।

आखिरी शब्द – सिरदर्द को हल्के में न लें!

सम्मेलन के समापन पर विशेषज्ञों ने CGRP थेरेपी, न्यूरो-ऑप्थल्मिक बीमारियों की जटिलताओं और माइग्रेन से दृष्टिहीनता के बढ़ते मामलों पर गहरी चिंता जताई। डॉ. आस्था टक्कर कपिला और डॉ. कार्तिक विनय महेश ने इस शानदार आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों और विशेषज्ञों को धन्यवाद दिया।

Advertisement
×