मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Health : बेचैनी होने पर बेंच पर बैठा 14 वर्षीय छात्र, हार्ट अटैक से मौत; जानें कम उम्र में क्यों बढ़ रहा खतरा

रायगढ़ जिले में 14 वर्षीय छात्र की अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत
Advertisement

मुंबई, 27 फरवरी (भाषा)

Health : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में नगरपालिका स्कूल के 14 वर्षीय छात्र की एक ‘थीम पार्क' में दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई, जहां वह अन्य विद्यार्थियों के साथ घूमने गया था। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार को उस समय हुई जब घनसोली के निगम स्कूल के छात्र घूमने के लिए खोपोली स्थित ‘इमेजिका थीम पार्क' गए थे। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान आठवीं कक्षा के छात्र आयुष धर्मेंद्र सिंह को बेचैनी महसूस होने लगी और वह बेंच पर बैठ गया और फिर अचानक बेहोश हो गया।

अधिकारी ने बताया कि छात्र को पार्क के कर्मचारियों और शिक्षकों की मदद से परिसर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इसके बाद सिंह को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि सरकारी चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें पता चला कि छात्र की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।

छोटी उम्र में हार्ट अटैक के क्या है कारण

एक्सपर्ट की मानें तो कम उम्र में हार्ट अटैक आने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। ज्यादा तली-भुनी और वसा युक्त आहार खाने से कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ सकता है, जिससे दिल संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा शारीरिक सक्रियता की कमी, मानसिक तनाव, डिप्रेशन, स्मोकिंग व शराब का सेवन, मोटापा के कारण कम उम्र में हार्ट अटैक आ सकता है।

इसके अलावा ब्लड शुगर बढ़ना, ब्लड प्रैशर, डायबिटीज, आनुवंशिक कारण और शरीर में सूजन के कारण भी हार्ट अटैक आ सकता है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHealth AdviceHealth Attack DeathHeart attackHeart Attack CausesHeart Attack in Young AgeHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments