गाड़ियों की आमने-सामने टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोगाें समेत छह की मौत
कुरुक्षेत्र-कैथल मार्ग पर सोमवार सुबह गांव घराड़सी के समीप एक स्विफ्ट कार आैर टाटा हैरियर के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत छह लोगों की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि दोनों गाड़ियों की रफ्तार काफी तेज थी। बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए पुलिस व राहगीरों को दरवाजे काटने पड़े। हादसे में मारे गये सभी लोग स्विफ्ट कार में सवार थे। उनकी पहचान यमुनानगर के पवन (57), उनकी पत्नी उर्मिला (49), बेटी वंशिका (23), भाई राजेंद्र (53), सबसे छोटे भाई संजय की पत्नी सुमन (45) और कार चालक प्रवीण के तौर पर हुई। वह अंतिम संस्कार में शामिल होने कैथल के कुराड़ गांव जा रहे थे। हादसे में घायल टाटा हैरियर सवार पबनावा निवासी संतोष (45), लीला देवी (52), ऋषि पाल (55) और प्रवीण (40) अस्पताल में उपचाराधीन हैं। गाड़ी के एयरबैग खुलने से चारों की जान बच गई। बताया जा रहा है कि लीला देवी की सर्जरी हुई थी और उन्हें अम्बाला स्थित मुलाना अस्पताल ले जाया जा रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक युवती ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।