Social Media पर अश्लील वीडियो के जाल में फंसाकर करता था ब्लैकमेल, पुलिस ने दबोचा
Social media blackmailer: नूंह जिले की पिनंगवा थाना पुलिस ने साइबर क्राइम टीम के सहयोग से सोशल मीडिया पर सक्रिय एक ऐसे ठग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो अश्लील वीडियो के जरिए लोगों को ब्लैकमेल कर पैसों की ठगी करता था।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाकिर पुत्र गनी निवासी ढाना, थाना पिनंगवा, जिला नूंह के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सएप के जरिए लोगों से संपर्क करता और खुद को लड़की बताकर उनसे बातचीत शुरू करता था। वह पीड़ितों को वीडियो कॉल पर ले जाकर अश्लील क्लिप तैयार कर लेता। इसके बाद उन्हीं वीडियो के जरिए धमकी देता कि यदि पैसे नहीं दिए तो उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। डर और बदनामी के चलते कई लोग इस ठग का शिकार बन चुके हैं।
यही नहीं, आरोपी सोशल मीडिया पर खुद को फौजी बताकर पुरानी मोटरसाइकिल बेचने का झांसा भी देता था। फेसबुक पेज पर फर्जी विज्ञापन डालकर वह सस्ते दामों में बाइक बेचने का दावा करता और सौदा तय होने पर खरीदारों से एडवांस ले लेता था। पैसे मिलने के बाद वह पीड़ितों को ब्लॉक कर देता।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल और फर्जी सिम कार्ड बरामद किया है। उसे गिरफ्तार कर आगे की जांच के लिए साइबर क्राइम थाना नूंह को सौंप दिया गया है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि अब तक कितने लोग इस गिरोह के जाल में फंस चुके हैं और क्या इसमें अन्य लोग भी शामिल हैं।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के लालच में न आएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना साइबर क्राइम हेल्पलाइन या नजदीकी पुलिस थाने में दें।