'भूल गए वे खुद जमानत पर हैं'... राहुल के जेल वाले बयान पर बिफरे CM हिमंत, एक्स पर पोस्ट शेयर कर कही ये बात
असम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने आज दावा किया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने यहां प्रदेश कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री को ‘‘निश्चित रूप से जेल भेजा जाएगा। शर्मा ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता यह भूल गए कि वह स्वयं देश भर में दर्ज कई आपराधिक मामलों में जमानत पर हैं।
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया कि लिखित में ले लीजिए, हिमंत विश्व शर्मा को निश्चित रूप से जेल भेजा जाएगा'- विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने असम में कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति की बंद कमरे में हुई बैठक के दौरान बिल्कुल यही शब्द कहे। वह सिर्फ यही कहने के लिए असम आए हैं। राहुल जी, आपको मेरी शुभकामनाएं।
मैंने सुना है कि आप नेशनल हेराल्ड घोटाले में ₹5,000 करोड़ से अधिक की भारी भ्रष्टाचार के आरोपों में ज़मानत पर बाहर हैं। आपको भारत के सबसे भ्रष्ट कांग्रेस अध्यक्षों में एक के रूप में याद किया जाएगा। साफ कहूँ तो मुझे आपकी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता—क्योंकि मैं जानता हूँ, और देश… https://t.co/8vDgPW7rG5
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) July 16, 2025
दिन में बाकी समय असम के आतिथ्य का आनंद लीजिए। गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भविष्य की रूपरेखा तैयार करने के लिए राज्य में पार्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा करने के लिए एक दिवसीय दौरे पर हैं। दिन की पहली बैठक गुवाहाटी हवाई अड्डे के समीप एक होटल व दूसरी बैठक यहां से लगभग 40 किलोमीटर दूर चायगांव में हुई।