ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Shanidev Temple Case : सिरसा के 180 साल पुराने शनि मंदिर को लेकर HC ने सुनाया बड़ा फैसला, दुकान खाली करने के दिए आदेश

मंदिर की दुकान पर कब्जा किए दुकानदार को सख्त आदेश जारी, अब खाली करनी होगी दुकान
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

सिरसा, 5 मार्च (हप्र)

Shanidev Temple Case : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सिरसा के ऐतिहासिक शनिदेव मंदिर को लेकर बड़ा फैसला सुनाया। नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन शनिदेव मंदिर की दुकान पर पिछले करीब 50 साल से काबिज दुकानदार द्वारा किए गए दावे के केस को कोर्ट ने निपटान करने के आदेश दिए।

Advertisement

हाईकोर्ट में चल रहे सुशील कुमार बनाम शनिदेव मंदिर केस में फैसला सुनाते हुए विद्वान न्यायधीश सुवीर सहगल आदेश दिए कि केस को डिस्पोज ऑफ करने के आदेश दिए। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के इस निर्णय के बाद प्राचीन शनि धाम के मुख्य गेट के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। हाईकोर्ट में चल रहे केस की विवादित दुकान मंदिर के मुख्य गेट के साथ लगती है, जिस कारण मंदिर के मुख्य गेट के निर्माण का कार्य रूका हुआ था।

शनिदेव मंदिर चेरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों सहित श्रद्धालुओं व शहर के गणमान्य जनों ने माननीय न्यायालय के इस फैसले का स्वागत किया और इसे ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए कहा कि यह निर्णय उन लोगों के लिए सबक है, जो धार्मिक स्थलों की दुकान पर वर्षों तक किराए पर रहते हैं और बाद में कब्जा करने की नियत से अदालत में चले जाते हैं।

शनिदेव मंदिर चेरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी चंद्रमोहन भृगुवंशी ने बताया कि प्राचीन शनिदेव मंदिर की यह दुकान करीब 50 सालों से किराए पर थी। उक्त दुकान कन्हैया लाल को किराए पर दी हुई थी। बाद में उसका बेटा सुशील उस दुकान में कपड़े प्रैस करने का काम करने लगा।

मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों सहित गणमान्य लोगों ने उसे दुकान खाली करने का आग्रह किया, ताकि मंदिर का निर्माण हो सके। परंतु वह पहले सिरसा अदालत में चला गया, जहां वह केस हार गया। इसके बाद वह पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चला गया। हाईकोर्ट में 2015 से चल रहे इस निर्णय में अहम फैसला सुनाते हुए माननीय न्यायधीश सुवीर सहगल ने शनिदेव मंदिर के पक्ष में निर्णय देते हुए केस को निपटान करने के आदेश देते हुए दुकान खाली करने को कहा है।

चंद्रमोहन भृगुवंशी ने बताया कि अब मंदिर का मुख्य गेट भव्य बनाया जाएगा। वर्णनीय है कि प्राचीन शनिधाम मंदिर शहर के प्राचीनतम मंदिरों में से एक है और जीणोद्धार के बाद इसे भव्य रूप प्रदान किया गया है।

Advertisement
Tags :
180 year old Shani templeDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newshistorical Shanidev templelatest newsPunjab and Haryana High CourtShanidev templeShanidev temple caseshop illegal occupationSirsaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार