HBSE Board 10th Result: हरियाणा बोर्ड का 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, 92.49% रहा रिजल्ट
अजय मल्होत्रा/जसमेर मलिक/नरेंद्र जेठी (हप्र/निस), भिवानी/जींद/नरवाना, 17 मई
HBSE Board 10th Result: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने शनिवार को कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा 2025 के नियमित और ओपन स्कूल अभ्यर्थियों के परिणाम घोषित कर दिए हैं। नियमित छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.49% रहा, जबकि निजी अभ्यर्थियों (प्राइवेट कैंडिडेट्स) का पास प्रतिशत 73.08% दर्ज किया गया।
ओपन स्कूल श्रेणी में फ्रेश छात्रों का पास प्रतिशत 15.79% रहा, जबकि री-अपीयर वर्ग में 70.23% छात्र परीक्षा में सफल हुए। परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार ने जानकारी दी कि नियमित परीक्षाओं में कुल 2,71,499 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 2,51,110 उत्तीर्ण हुए। 5,737 छात्रों को “एसेंशियल रिपीट (ई.आर.)” श्रेणी में रखा गया है, जिन्हें दोबारा परीक्षा देनी होगी।
लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों को पछाड़ा, जहां लड़कियों का पास प्रतिशत 94.06% (1,21,566/1,29,249) रहा, वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 91.07% (1,29,544/1,42,250) रहा। लड़कियों को 2.99% की बढ़त मिली।
सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 89.30% रहा, जबकि प्राइवेट स्कूलों में यह 96.28% दर्ज किया गया। ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों का परिणाम 92.35% रहा, जबकि शहरी क्षेत्र के छात्र 92.83% के साथ थोड़ा आगे रहे।
रेवाड़ी जिला ने राज्यभर में सर्वोच्च प्रदर्शन किया, उसके बाद चरखी दादरी और महेंद्रगढ़ रहे, जबकि नूंह जिला सबसे निचले पायदान पर रहा।
टॉप-20 सूची जारी, चार विद्यार्थियों ने किया टॉप
इस बार बोर्ड ने टॉप-10 की बजाय टॉप-20 सूची जारी की है। प्रथम स्थान पर 497 अंक के साथ चार विद्यार्थी रहे – हिसार के रोहित (ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, मतलोड़ा), अंबाला की माही (न्यू सरस्वती स्कूल, नंगला राजपूताना), झज्जर की रोमा और तानिया (सीआर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, माजरा दूबलधन)।
जींद जिले का प्रदर्शन और निधि की उपलब्धि
जींद जिले ने 95.07% परिणाम के साथ प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त किया। नरवाना क्षेत्र के सच्चाखेड़ा गांव की निधि ने 495 अंक प्राप्त कर प्रदेश में तीसरा स्थान साझा किया। वह एसडी कन्या महाविद्यालय, नरवाना की छात्रा है। निधि के पिता का निधन हो चुका है और उसकी मां ने ही उसे पढ़ाई के लिए प्रेरित किया।
दसवीं के रिजल्ट में छाई झज्जर की बेटियां, चार टॉपर में दो छात्राएं झज्जर की
झज्जर,17 मई (प्रथम शर्मा/हप्र): जब हौसला कर लिया ऊॅची ऊंड़ान का फिर देखना फिजूल है कद आसमान का। इसी कहावत का चरितार्थ कर दिखाया है झज्जर के गांव माजरा दूबलधन की रहने वाली तान्या और रोमा ने। भिवानी शिक्षा बोर्ड द्वारा शनिवार को घोषित किए गए दसवीं के परीक्षा परिणाम में 497 अंक लेकर टॉपर रहने वाली चार छात्राओं में तान्या और रोमा भी शामिल है।
प्रदेश की शीर्ष चार में स्थान पाने पर न सिर्फ तान्या और रोमा खुश है बल्कि उनके अभिभावक और स्कूल के शिक्षकों के साथ-साथ साथी छात्राओं की भी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। परीक्षा परिणाम घोषित होेने के बाद जैसे ही तान्या और रोमा के शीर्ष चार में शामिल होने की बात उसके अभिभावकों और शिक्षकों के अलावा स्कूल संचालकों को लगी तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।
साथी छात्राओं ने तान्या और रोमा का मुंह मीठा कराने के साथ-साथ खुशी से सराबोर होते हुए उन्हें अपने कंधों पर उठा लिया और जमकर जश्न मनाया। माजरा दूबलधन के सीआर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की जो छात्राएं टॉपर हुई है उनमें जहां तान्या के पिता वीर सिंह किरयाणा की अपनी छोटी सी दुकान चलाते है वहीं रोमा के पिता कृष्ण कुमार खेती-बाड़ी का काम करते है।साधारण से परिवार में जन्मी इन छात्राओं की उपलब्धि पर उनके अभिभावक खुश है और वह इसका श्रेय अपनी बेटियों की जी-तोड़ मेहनत को दे रहे है।
उनका कहना है कि बेटियों ने वह कर दिखाया है जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। स्कूल के डायरेक्टर जयभगवान ने तान्या और रोमा के टॉपर बनने पर खुशी जताई है और कहा है कि यह होनहार छात्राएं है जिन्होंने अपनी मेहनत के बल पर यह परिणाम पाया है और स्कूल और गांव व जिले का नाम रोशन करने के साथ-साथ प्रदेश का भी गौरव बढ़ाया है। तान्या और रोमा का कहना है कि वह अपने परीक्षा परिणाम से बेहद खुश है और इसकी सफलता का श्रेय वह अपने अभिभावकों और शिक्षकों के साथ-साथ अपनी मेहनत को भी देती है। उन्होंने जी-तोड़ मेहनत की और परिणाम सभी के सामने है।
दोनों ही छात्राओं ने भविष्य में यूपीएससी में जाने की इच्छा जताई है और कहा है कि वह मेहनत से कभी भी पीछे नहीं हटेंगी। इसी स्कूल की एक अन्य छात्रा ईशू कादयान ने भी दसवीं की परीक्षा परिणाम में 495 अंक लेकर अपनी सफलता का परचम लहराया है। इशू कादयान पड़ौस के ही गांव सिवाना की रहने वाली है और उसके पिता विजय कादयान ग्रुप डी में सरकारी नौकरी पर है। बेहतर परीक्षा परिणाम आने के बाद स्कूल में जमकर जश्न मनाया गया और सफलता का परचम लहराने वाली बेटियों को बंधाई दी गई।
इस खुशी के मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश् खन्ना ने भी स्कूल में पहुंच कर बेटियाें को बंधाई दी। उन्होंने कहा है कि पूरे जिला शिक्षा विभाग की तरफ से सभी गर्व महसूस कर रहे है। मैं यहां स्कूल में आया हूं बेटियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नारे बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओं के नारे को सहीं साबित किया है।