ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Hassan Language Dispute : येदियुरप्पा ने कमल हासन को दी विनम्रता की नसीहत, कहा - माफी से कोई छोटा और अंहकार से कोई बड़ा नहीं होता

येदियुरप्पा ने कमल हासन से कहा- माफी मांगने से कोई छोटा नहीं होता, अहंकार से कोई बड़ा नहीं होता
Advertisement

बेंगलुरु, 3 जून (भाषा)

Hassan Language Dispute : कन्नड़ भाषा के बारे में "असंवेदनशील बातें" करने के लिए अभिनेता कमल हासन की आलोचना करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बी.एस येदियुरप्पा ने मंगलवार को कहा कि उन्हें कन्नड़भाषियों और कर्नाटकवासियों से सम्मानपूर्वक माफी मांगनी चाहिए।

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि माफी मांगने से कोई छोटा नहीं होता और न ही अहंकार से कोई बड़ा होता है। अभिनेता से नेता बने हासन ने अपनी फिल्म 'ठग लाइफ' के प्रचार कार्यक्रम के दौरान हाल में कहा था कि "कन्नड़ का जन्म तमिल से हुआ है", जिससे कन्नड़ समर्थक समूहों और सांस्कृतिक संगठनों में व्यापक आक्रोश फैल गया है।

येदियुरप्पा ने ‘एक्स' पर कहा, 'कन्नड़ सत्य है, कन्नड़ शाश्वत है' यह न केवल कन्नड़ भाषी लोगों का जयघोष है, बल्कि यह कन्नड़भाषियों की देवी मां भुवनेश्वरी के प्रति कन्नड़ लोगों की प्रतिज्ञा भी है। उन्होंने कहा, "कई वरिष्ठ भाषा विशेषज्ञों ने यह साबित किया है कि कन्नड़ की उत्पत्ति किसी विशिष्ट भाषा से नहीं हुई है। यह अत्यंत खेदजनक और निंदनीय है कि इतिहासकार और भाषा विशेषज्ञ न होने के बावजूद कलाकार कमल हासन ने कन्नड़ भाषा के बारे में असंवेदनशील बात कही है।"

भाजपा ने कहा, “उनका व्यवहार अनावश्यक रूप से शांति, सद्भाव और एकता को बाधित करता है, जो सही नहीं है। अपनी राय व्यक्त करने के उत्साह में, उन्होंने करोड़ों कन्नड़ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, और उन्हें कन्नड़भाषियों और कन्नड़ लोगों से सम्मानपूर्वक माफी मांगनी चाहिए। माफी मांगने से कोई छोटा नहीं होता, न ही अहंकार से कोई बड़ा होता है।” हासन ने हाल में माफी मांगने से इनकार कर दिया था और कहा था कि वह कानून और न्याय में विश्वास करते हैं तथा कर्नाटक के लिए उनका प्रेम सच्चा है।

Advertisement
Tags :
AmaranB.S YediyurappaBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHassan language disputeHindi NewsJammu and KashmirJammu-KashmirKamal Hassanlatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजभाजपाहिंदी समाचार