हरियाणवी मॉडल शीतल का शव एनसीआर वाटर चैनल से बरामद
सोनीपत/पानीपत, 16 जून (हप्र)
हरियाणवी एल्बम की मॉडल शीतल की गर्दन रेतकर हत्या के बाद शव दिल्ली पैरलल नहर में फेंक दिया गया। पुलिस ने सोनीपत के खांडा गांव में एनसीआर वाटर चैनल से उसका शव बरामद किया है। शीतल शनिवार को शूटिंग के लिए पानीपत के अहर गांव गई थी। उसके वापस न आने पर बहन ने पानीपत थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
उधर, शनिवार रात को पानीपत में दिल्ली पैरलल नहर में कार गिरने की घटना से भी इसके तार जुड़े हैं। पुलिस ने शीतल के दोस्त कार चालक सुनील को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस को आशंका है कि उसी ने हत्या कर शव को नहर में फेंका और बाद में हादसा दिखाने के लिए कार नहर में गिरा दी।
पानीपत की सत करतार कॉलोनी की नेहा ने रविवार को मतलौडा थाने में शिकायत देकर बताया था कि उसकी बहन शीतल (24 वर्ष) शनिवार को एक गाने की शूटिंग के लिए अहर गांव गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी।
सोमवार को सोनीपत जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खांडा गांव के अंतर्गत एक युवती का शव एनसीआर वाटर चैनल से बरामद हुआ। उसकी गर्दन पर कट का निशान थे। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की तो पता चला कि वह शनिवार को पानीपत के विराट नगर फेज-3 के पास नहर में गिरी आई-20 कार में सवार थी। पुलिस की सूचना पर परिजनों ने शिनाख्त की।
बहन को की थी वीडियो कॉल
नेहा ने बताया कि उसकी बहन शीतल ने शनिवार रात को 11 बजे वीडियो कॉल पर बात की थी। उसने बताया था कि इसराना निवासी उसका दोस्त सुनील उसके साथ मारपीट कर रहा है। इसके कुछ देर बाद ही फोन कट गया और बाद में शीतल का फोन बंद हो गया था। उसने आरोप लगाया कि सुनील ने उसकी हत्या कर शव नहर में फेंक दिया और हत्या को हादसा दिखाने के लिए गाड़ी को नहर में गिरा दिया और खुद तैरकर बाहर निकल आया।
} मतलौडा थाना में मॉडल शीतल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गयी थी। उसका शव सोनीपत के खांडा गांव के पास नहर में मिला है। उसकी गर्दन पर चोट के निशान मिले हैं। प्रथम दृष्टया में लग रहा है कि हत्या कर शव को नहर में फेंका है। इस मामले का शनिवार को पुराना औद्योगिक थाना क्षेत्र में नहर में मिली आई-20 कार का भी घटना से संबंध मिला है। पुलिस ने कार चालक इसराना के सुनील को हिरासत में ले लिया है। ~
- सतीश वत्स, डीएसपी मुख्यालय, पानीपत