प्रिंसिपल हत्याकांड विरोध में आज बंद रहेंगे हरियाणा के प्राइवेट स्कूल
चंडीगढ़/हिसार, 15 जुलाई (ट्रिन्यू/हप्र)
हिसार के गांव बास बादशाहपुर स्थित करतार मेमोरियल स्कूल के प्रिंसिपल जगबीर पन्नू की हत्या के विरोध में बुधवार को हरियाणा के प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। प्राइवेट स्कूल यूनियनों ने सर्वसम्मति से स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू एवं सर्व हरियाणा प्राइवेट स्कूल ट्रस्ट के प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र सेठी ने इसकी जानकारी दी।
बताया गया कि प्रदेश के सभी जिलों में निजी स्कूल संचालक लघु सचिवालयों के सामने सुबह 10 से 11 बजे के बीच मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे। गौर हो कि प्रिंसिपल जगबीर पानू के स्कूल के ही कुछ छात्रों ने स्कूल परिसर में चाकू से गोदकर उनकी हत्या कर दी। इस घटना से प्रदेश के निजी व सरकारी स्कूल के शिक्षकों को ही नहीं, बल्कि पूरे देश के शिक्षकों में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। कुंडू ने कहा कि प्रिंसिपल जगबीर पानू को शहीद का दर्जा देने, उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने, परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने, शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कानून बनाने, हत्या आरोपियों को कठोर से कठोर सजा मिलने, स्कूलों की छुट्टी के दौरान पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। नरेंद्र सेठी ने मांग की कि दोषियों को कठोर सजा मिले।