हरियाणा के नए DGP ओपी सिंह ने संभाला कार्यभार, कहा- सुरक्षा, पारदर्शिता और सेवा प्राथमिकता
Haryana New DGP: हरियाणा पुलिस के नए महानिदेशक ओपी सिंह ने पदभार संभालते ही प्रदेशवासियों और पुलिस बल के नाम अपना संदेश जारी करते हुए साफ कहा है कि हर निर्णय में जनता की सुरक्षा और गरिमा सर्वोपरि होगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि विभाग के काम में चुनौतियां भले ही बड़ी हों, लेकिन अगर हौंसले चुनौतियों से बड़े रखे जाएं तो सफलता निश्चित है।
डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि हरियाणा न केवल उनकी कर्मभूमि है बल्कि उनके बच्चों की जन्मभूमि भी है, इसलिए राज्य की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को मजबूत रखना उनका व्यक्तिगत संकल्प है। उन्होंने कहा कि वर्दी में बिताए दशकों ने मुझे सिखाया है कि जनविश्वास सुनने से बनता है, त्वरित कार्रवाई से बढ़ता है और निष्पक्ष न्याय से टिकता है। यही कसौटी मैं स्वयं पर और पूरे पुलिस बल पर लागू करूंगा।
सुरक्षा, सम्मान और पारदर्शिता प्राथमिकताएं
डीजीपी ने अपने संदेश में पुलिस विभाग की प्राथमिकताओं को जनता के सामने रखा। उन्होंने कहा कि हर गांव, कस्बे और शहर में रात-दिन महसूस होने वाली सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। हर थाना एक सेवा केंद्र की तरह काम करेगा, जहां नागरिकों को सम्मानजनक व्यवहार और संवेदनशील सेवा मिले। उन्होंने कहा कि संगठित अपराध, नशा तस्करी, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों पर त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई होगी। तकनीक के उपयोग पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस अब बेहतर फॉरेंसिक, तेज़ रिस्पॉन्स सिस्टम और पारदर्शी जांच अपडेट्स के माध्यम से जनता को जवाबदेह सेवा देगी।
भ्रष्टाचार पर सख्ती, ईमानदारों को सम्मान
डीजीपी सिंह ने कहा कि विभाग में आंतरिक ईमानदारी पर कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, वहीं ईमानदार अधिकारियों और कर्मचारियों की रक्षा और सम्मान सुनिश्चित किया जाएगा। ओपी सिंह ने वायरलैस के माध्यम से पुलिस अधिकारियों और जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि ठगों और बदमाशों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग मेरा परिवार है, और जब परिवार एकजुट होकर काम करता है तो कोई चुनौती बड़ी नहीं रहती।
महिलाओं, किसानों और युवाओं के लिए संदेश
डीजीपी ने महिलाओं से कहा कि उनकी सुरक्षा, संवेदनशीलता और परिणाम-सहित कार्रवाई विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे पुलिस कार्यप्रणाली में सुधार के लिए अपने सुझाव दें। किसानों, मजदूरों, व्यापारियों और उद्योग जगत को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि सुरक्षित सड़कें, सुरक्षित बाजार और वैध रोजगार की सुरक्षा हमारा दायित्व है।
जनता से संवाद और भरोसे पर जोर
डीजीपी सिंह ने कहा कि समाज के प्रतिनिधियों, सिविल सोसाइटी और मीडिया के साथ साझेदारी से ही भरोसा बनता है। उन्होंने घोषणा की कि पुलिस विभाग में नियमित ब्रीफिंग और सार्वजनिक संवाद की व्यवस्था संस्थागत रूप से शुरू की जाएगी। ओपी सिंह ने कहा कि हमारी सफलता घोषणाओं से नहीं, बल्कि सुरक्षित गलियों, तेज़ प्रतिक्रिया, निष्पक्ष जांच और जनता के चेहरे पर दिखते भरोसे से मापी जाएगी। हरियाणा की पहचान साहस और सेवा है, और हम उसी भावना से कानून को दृढ़ता, करुणा और पूर्ण ईमानदारी से लागू करेंगे।