Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana: नूंह के रिठठ गांव में भूमि विवाद को लेकर महिला की हत्या, 15 दिन पहले बनी थी मां

Haryana Crime: नूंह जिले के पिनंगवा थाना क्षेत्र के रिठठ गांव में भूमि विवाद के चलते एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। यह घटना 12 अक्टूबर की शाम को प्रकाश में आई, जब पुलिस को हत्या की...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Haryana Crime: नूंह जिले के पिनंगवा थाना क्षेत्र के रिठठ गांव में भूमि विवाद के चलते एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। यह घटना 12 अक्टूबर की शाम को प्रकाश में आई, जब पुलिस को हत्या की सूचना मिली। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

मृतक महिला की पहचान असमीना (30) पत्नी मुबारीक के रूप में हुई है, जो रिठठ गांव की निवासी थी। असमीना के पति मुबारीक पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं और अधिकतर समय घर से बाहर रहता था। पुलिस जांच में सामने आया कि असमीना का अपने पड़ोसियों के साथ खेत की भूमि पर ट्रैक्टर के आवागमन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। यह विवाद समय-समय पर तनाव का कारण बनता रहा।

Advertisement

गांववासियों का कहना है कि 11 अक्टूबर को इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब आरोपियों ने असमीना के साथ कथित तौर पर मारपीट की। असमीना हाल ही में 15 दिन पहले मां बनी थी और जच्चा अवस्था में थी। मारपीट के दौरान उसे गंभीर चोटें आईं, जिनकी वजह से उसकी मौत हो गई।

Advertisement

पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नल्हड़ अस्पताल भेज दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Advertisement
×