ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 19 मई
हरियाणा में फिल्म निर्माण को प्रोत्साहन देने और राज्य की समृद्ध लोक संस्कृति को संरक्षित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा लागू की गयी ‘हरियाणा फिल्म नीति’ के तहत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को छह फिल्मों के निर्माताओं को सब्सिडी जारी की। मुख्यमंत्री ने यहां आयोजित समारोह में गवर्निंग काउंसिल द्वारा चयनित चार फिल्मों को दो-दो करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। इनमें ‘छलांग’, ‘तेरा क्या होगा लवली’, ‘तेरी मेरी गल बन गई’ और ‘फुफड़ जी’ फिल्म शामिल हैं। इसके अलावा, फिल्म ‘दादा लखमी चंद’ के लिए एक करोड़ और ‘1600 मीटर’ को 50.70 लाख रुपये की सब्सिडी दी गई।
मीता वशिष्ठ, यशपाल शर्मा, एमी विर्क, नुसरत भरूचा, प्रीति सपरू, सुमित्रा हुड्डा और ऊषा शर्मा सहित अनेक कलाकारों और फिल्म निर्माता व फिल्म जगत से जुड़े लोगों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस अवसर पर कहा कि सरकार का प्रयास हरियाणा को देश का अगला फिल्म हब बनाना है। इस नीति में ‘सिंगल विंडो’ शूटिंग अनुमति और सब्सिडी प्रोत्साहन से हरियाणा अन्य क्षेत्रों की तरह सिनेमा के क्षेत्र में भी अपनी विशेष पहचान बना रहा है। सूचना, जन संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक के. मकरंद पांडुरंग ने कहा कि प्रदेश को फिल्म शूटिंग के लिए पसंदीदा स्थल बनाना हरियाणा फिल्म नीति का मूल लक्ष्य है।
जितना हरियाणवी हो जाएं, उतना इंटरनेशनल हो जाएंगे : मीता
हरियाणा फिल्म एवं मनोरंजन नीति की गवर्निंग काउंसिल की अध्यक्ष मीता वशिष्ठ ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जितना हम हरियाणवी हो जाएं, उतना हम इंटरनेश्नल हो जाएंगे, यानी हम अपनी संस्कृति और जीवनशैली को इस प्रकार आत्मसात कर लें कि हमारी पहचान हरियाणवी के रूप में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बने। उन्होंने हरियाणवी फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए शहरों व गांवों में सिंगल स्क्रीन थिएटर फिर से खोलने पर जोर दिया।
पिंजौर और गुरुग्राम में बनेगी फिल्म सिटी
नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में दो चरणों में फिल्म सिटी की स्थापना का निर्णय लिया है। पहले चरण में पंचकूला के पिंजौर में 100 एकड़ भूमि पर फिल्म सिटी बनाई जानी है। इसके लिए जमीन तय हो चुकी है और परामर्शदाता की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है। दूसरे चरण में गुरुग्राम में फिल्म सिटी विकसित की जाएगी, जहां भूमि चयन की प्रक्रिया चल रही है।