Haryana: टोहाना में पत्नी से अवैध संबंधों के शक में चाचा की हत्या, आरोपी भतीजा गिरफ्तार
Haryana Crime: फतेहाबाद जिले के टोहाना में बीती रात करीब 11 बजे बलियाला हेड पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी मिली। जिसके शरीर से खून बह रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान छबील...
Haryana Crime: फतेहाबाद जिले के टोहाना में बीती रात करीब 11 बजे बलियाला हेड पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी मिली। जिसके शरीर से खून बह रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान छबील दास (48), निवासी राजनगर, टोहाना के रूप में हुई, जो खून से लथपथ हालत में मृत पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया।
टोहाना पुलिस ने दावा किया कि घटना की सूचना मिलते ही तेज़ी से कार्रवाई करते हुए महज़ एक घंटे से कम समय में हत्या की गुत्थी सुलझा ली तथा हत्या के आरोप में मृतक के भतीजे गगन पुत्र जगदीश चंद्र निवासी राजनगर, टोहाना को काबू कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने चौकाने वाला खुलासा किया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे संदेह था कि उसके चाचा छबील दास और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध थे। इसी तनाव के चलते दोनों ने एक साथ शराब पी और नशे की हालत में गगन ने पास पड़ी गंडासी नुमा तेजधार हथियार से चाचा के गले पर ताबड़तोड़ वार कर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
याद रहे कि मृतक चाचा का परिवार व आरोपी का परिवार इकठ्ठा रहते हैं। करीब 11 साल पहले मृतक की पत्नी का निधन हो चुका है।