Haryana: हथीन के मीठाका में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से दो बच्चों की मौत, केस दर्ज
Haryana Road Accident: हथीन उपमंडल के गांव मीठाका के नजदीक सड़क दुर्घटना में दो बच्चों की मौत हो गई। एक बच्चे की आय़ु 13 और दूसरे की आयु 12 वर्ष है। बहीन थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज किया है। अभी तक आरोपी चालक को पकड़ा नहीं गया है।
पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव बुधवार को पारिवारिक सदस्यों को सौंप दिए गए। बहीन थाना पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। बहीन थाना पुलिस ने बताया कि गांव खिल्लूका निवासी 13 वर्षीय अनस और 12 वर्षीय माविया गांव कोट से खिल्लूका के लिए आ रहे थे।
अनश सातवीं और माविया चौथी कक्षा में पढता था। गांव मीठाका के निकट दोनों बच्चों को किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों बच्चे गंभीर तौर पर घायल हो गए।
मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर आई डायल 112 गाडी ने दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डाक्टरों ने चैक करते ही अनस को मृत घोषित कर दिया जबकि उपचार के दौरान माविया की भी मौत हो गई।
बहीन थाना पुलिस इंचार्ज इंस्पेक्टर य़सवीर ने बताया कि मंगलवार देर रात हुई इस दुर्घटना का केस दर्ज कर लिया गया है। पलवल सिविल अस्पताल में दोनों का पोस्टमार्टम करवाया गया है। टक्कर मारने वाले वाहन चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है।
