Haryana Transfer News : हरियाणा सरकार ने बदले रोहतक, कुरुक्षेत्र व नूंह के DC, जानें किसे कहां मिली तैनाती
डीसी विश्राम कुमार मीणा को यहां से बदल कर कुरुक्षेत्र का जिला उपायुक्त लगाया गया
Advertisement
Haryana Transfer News : हरियाणा सरकार ने मंगलवार को 3 जिलों- रोहतक, कुरुक्षेत्र व नूंह (मेवात) के जिला उपायुक्तों के तबादले कर दिए। नूंह के डीसी विश्राम कुमार मीणा को यहां से बदल कर कुरुक्षेत्र का जिला उपायुक्त लगाया है।
उनकी नियुक्ति खाली पद पर हुई है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला के प्रशासक सचिन गुप्ता को यहां से बदल कर रोहतक का डीसी लगाया है। रोहतक के डीसी धर्मेंद्र सिंह को यहां से बदला गया है।
Advertisement
वहीं यमुनानगर के जिला पालिका आयुक्त एवं यमुनानगर नगर निगम के आयुक्त अखिल पिलानी को अब नूंह का डीसी लगाया है। साथ ही, उन्हें नूंह विकास एजेंसी के सीईओ का भी जिम्मा सौंपा है
Advertisement