मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana Traffic Police : ट्रैफिक पुलिस का युवाओं को अलग तरीके से सीधा संदेश, पटाखे बजाने वाली बाइक नहीं होगी बर्दाश्त

जाट कॉलेज के सामने चालान की गई बाइकों से उतारे गए 400 साइलेंसरों को छात्रों की मौजूदगी में रोड रोलर से कुचलकर किया आगाह

रोहतक, 14 फरवरी

Haryana Traffic Police : ट्रैफिक पुलिस ने कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों वह युवाओं को अनोखे तरीके से एक संदेश दिया है कि बुलेट बाइक पर पटाखे वाले साइलेंसर किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होंगे। इससे मरीज, शिक्षण संस्थाओं व आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इस संदेश को देने के लिए उन्होंने जाट कॉलेज के सामने जगह चुनी और जिन बुलेट बाइकों का चालान किया गया था उनके उतारे गए साइलेंसर को रोड रोलर से कुचल दिया। ऐसे 400 साइलेंसरों को रोड रोलर से कुचलकर एक अनोखे तरीके से पुलिस ने युवाओं को संदेश दिया है।

ट्रैफिक पुलिस में इंचार्ज जोगेंद्र ग्रेवाल ने बताया कि कॉलेज के सामने इस अनोखे तरीके से संदेश देने कारण यही है कि ज्यादातर युवा अपने परिवार वालों का पैसा बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर बदलवाकर बर्बाद तो कर ही रहे हैं साथ ही यह वाहन अधिनियम का उल्लंघन भी है। जिसका 10500 रुपए चालान होता है।

उन्होंने बताया कि यह साइलेंसर बदलने के बाद युवा सड़क पर पटाखे बजाते हुए चलते हैं जिसकी वजह से शिक्षण संस्थान व जनता को काफी परेशानी होती है। यही नहीं हार्ट अटैक के मरीज की तो मौत भी हो सकती है। इसलिए रोहतक पुलिस में इन वाहनों पर लगाम लगाने के लिए मुहिम चला रखी है। जिसके चलते अभी 400 ऐसी बाइकों का चालान किया गया ह, जिन्होंने अपने साइलेंसर बदलवा कर पटाखे बजाने का काम किया है।

उन्होंने बताया की कॉलेज के सामने रोड रोलर से इन साइलेंसरों को कुचलकर यह संदेश दिया गया कि किसी भी कीमत पर यह बाइक बर्दाश्त नहीं होगी और रोहतक ट्रैफिक पुलिस की इस मुहिम के बाद शहर में इस तरह की बाइक इक्का दुक्का ही बची होगी जो सड़क पर पटाखे बजा रही है। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि इस तरह से पैसा बर्बाद करने की बजाय इस पैसे को भी अपने सेहत और पढ़ाई पर यूज करें।

Tags :
bike silencerbulletDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsfirecracker bikeharyana newsHaryana Traffic PoliceHindi Newslatest newsROHTAKTraffic Policetraffic rulesदैनिक ट्रिब्यून न्यूजरोहतकहरियाणा खबरहरियाणा न्यूजहिंदी समाचार