Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana Staff Recruitment: दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में 6 हजार 239 कर्मचारियों की होगी भर्ती

ग्रुप-सी के लिए सीईटी एग्जाम के बाद निकाले जाएंगे पदों के लिए आवेदन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 18 जून

Haryana Staff Recruitment: दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) में ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के 6 हजार 239 पदों पर भर्ती होगी। निगम में इन दोनों वर्गों के कुल 8 हजार 176 पद खाली हैं। इनमें से 1506 पदों को प्रमोशन के जरिये भरा जाएगा। बाकी पदों पर सीधी भर्ती होगी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा ग्रुप-सी के पदों के लिए सीईटी (कॉमन पात्रता परीक्षा) के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है।

Advertisement

13 लाख 40 हजार से अधिक युवाओं ने ग्रुप-सी के सीईटी एग्जाम के लिए आवेदन किया है। अब आयोग द्वारा एग्जाम की डेट घोषित की जाएगी। हरियाणा में पूर्व की मनोहर सरकार के समय ही ग्रुप-सी और ग्रुप-डी पदों के लिए सीईटी अनिवार्य किया गया था। साथ ही, इन पदों के लिए इंटरव्यू सिस्टम भी खत्म किया जा चुका है। इसी बीच दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने खाली पदों पर भर्ती करने के लिए ब्यौरा चयन आयोग को भेज दिया है।

ग्रुप-सी के सीईटी एग्जाम होने के साथ ही कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप-सी के पदों को भरने के लिए आवेदन जारी किए जाएंगे। पहले से जिन पदों के लिए विज्ञापन जारी हो चुके हैं, उनकी भर्ती भी अब सीईटी एग्जाम के नतीजांे के बाद ही होगी। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने ग्रुप-सी यानी तृतीय श्रेणी के कुल 15 हजार 907 स्वीकृत पदों में से 7 हजार 706 खाली पदों का ब्यौरा आयोग के पास भेजा है। इनमें से 6 हजार 225 पदों पर सीधी भर्ती होगी और 1506 पदों को निगम प्रमोशन के जरिये भरेगा।

इसी तरह से ग्रुप-डी यानी चतुर्थ श्रेणी के सभी स्वीकृत 14 पद खाली हैं। इन पदों को सीधी भर्ती के जरिये ही भरा जाएगा। इसकी डिमांड भी आयोग के पास भेजी जा चुकी है। ग्रुप-डी के पदों में वर्क-मैट, टी-मैट, स्किल्ड हेल्पर, पलम्बर व पाइप फिटर शामिल हैं। वहीं ग्रुप-सी के पदों में जेई-।, जेई-फील्ड, जेएसई, जेई (सिविल), जेई (आईटी), फाेरमैन, एएफएम, लाइनमैन, सहायक लाइनमैन, एसएसए, एसए, सीनियर लैब अटेंडेंट, लैब असिस्टेंट, लैब अटेंडेंट, टेक्निशियन आदि शामिल हैं।

Advertisement
×