Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana School : ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद कल खुलेंगे स्कूल, मानसून को देखते हुए शिक्षा विभाग ने जारी की एडवाइजरी

प्रदेश के सभी स्कूलों में साफ-सफाई के निर्देश
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 30 जून।

Advertisement

ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद कल राजकीय और निजी स्कूल खुलेंगे। अवकाश से पहले मानसून की दस्तक के चलते स्कूलों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में साफ-सफाई और रखरखाव को लेकर को लेकर एडवाइजरी जारी की गई थी कि बारिश के देखते हुए भवन की छतों की साफ-सफाई के साथ पाइप व ट्रोंटियों की भी सफाई की जाए।

यदि कहीं छत या दीवारी में किसी तरह की समस्या है तो उसी तुरंत मरम्मत कराई जाए। दीवारों के पास से पौधों को हटाया जाए ताकि दीवारों में सीलन की समस्या से बचा जा सके। दरवाजे व खिड़कियों की अच्छी तरह जांच की जाए। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कर्मचारी पूरी तरह तैयार रहें। स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से मानसून सीजन को देखते हुए जिला परियोजना समन्वयकों को निर्देश दिए हैं कि बारिश का मौसम नजदीक आ रहा है। ऐसे में स्कूल भवनों में लीकेज या सीलन की समस्या आ सकती है। इसके चलते विद्यार्थियों को परेशानी का न करना पड़े, इसलिए स्कूल परिसर की साफ-सफाई की जाए।

बता दें कि, खासकर अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल व फतेहाबाद सहित कई अन्य जिलों में बरसाती नदियों के किनारों पर स्थिति गांवों के खेत जलमग्न हैं और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है, जिसमें कई स्कूलों के परिसरों में भी जल निकासी न होने के चलते जलभराव की समस्या बढ़ रही है।

5 जुलाई को होगी पीटीएम

राजकीय स्कूलों में तीसरे से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों की पांच जुलाई को पीटीएम आयोजित की जाएगी। पीटीएम के दौरान ग्रीष्मकालीन अवकाश में दिए गए गृहकार्य को इस प्रकार तैयार किया गया है। विद्यार्थियों का अनुभव कैसा रहा, इसको लेकर 5 जुलाई को राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक बैठक में विद्यार्थियों की उपस्थिति में अभिभावकों के साथ ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान किए जाने वाले गृहकार्य पर संवाद किया जाएगा।

Advertisement
×