Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana Scholarship Scam: छात्रवृत्ति घोटाले पर सख्त शिक्षा विभाग, छह जिलों के DEO को नोटिस

Haryana Scholarship Scam: मासिक छात्रवृत्ति योजना में भारी गड़बड़ी सामने आई
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फोटो
Advertisement

जितेंद्र अग्रवाल/हप्र, अंबाला, 24 जनवरी

Haryana Scholarship Scam: छात्रवृत्ति वितरण में गड़बड़ी के कारण शिक्षा विभाग ने छह जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) पर शिकंजा कसते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अंबाला, नूंह, फरीदाबाद, कैथल, पलवल और भिवानी जिलों के DEO को विभागीय लापरवाही के चलते जवाबदेही देनी होगी।

Advertisement

SC, BC-A और बीपीएल वर्ग के 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए दी जाने वाली मासिक छात्रवृत्ति योजना में भारी गड़बड़ी सामने आई है। शिक्षा विभाग ने इन जिलों के अधिकारियों को छात्रों का डेटा समय पर पोर्टल पर अपलोड करने में असफल रहने के लिए जिम्मेदार ठहराया है। यह डेटा 8 अक्टूबर 2024 से 2 जनवरी 2025 तक अपलोड होना था, लेकिन हजारों छात्रों के रिकॉर्ड अपलोड नहीं किए जा सके।

इस लापरवाही का असर सीधे तौर पर छात्रों पर पड़ा है। छात्रवृत्ति न मिलने से पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद का इंतजार कर रहे छात्र और उनके परिवार परेशान हैं। शिक्षा विभाग ने इसे "कार्य में गंभीर लापरवाही" बताते हुए संबंधित DEO को दो दिनों के भीतर विस्तृत जवाब देने का आदेश दिया है।

विभागीय चेतावनी

शिक्षा विभाग ने चेतावनी दी है कि अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
×