मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana Roadways : हरियाणा के अब हर गांव में पहुंचेंगी रोडवेज बस, विज के आदेशों पर सभी डिपो महाप्रबंधकों को आदेश जारी

अधिकांश बड़े, मुख्य मार्गों व संपर्क मार्गों पर पड़ने वाले गांवों में बस सुविधा है
Advertisement

हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए यह अच्छी खबर है। अब राज्य के हर गांव में हरियाणा रोडवेज की बस पहुंचेंगी। परिवहन व बिजली मंत्री अनिल विज के आदेशों पर विभाग ने अमल शुरू कर दिया है।

परिवहन विभाग के महानिदेशक की ओर से सभी डिपो महाप्रबंधकों को लिखित आदेश दिए हैं कि वे सभी गांवों में परिवहन सेवा पहुंचाना सुनिश्चित करें। हालांकि अधिकांश बड़े, मुख्य मार्गों व संपर्क मार्गों पर पड़ने वाले गांवों में बस सुविधा है। बहुत से ऐसे गांव हैं, जहां अभी तक भी रोडवेज बस नहीं पहुंच पा रही थीं। विज ने कहा कि अब राज्य के सभी गांवों में हरियाणा रोडवेज की बसें यात्रियों को सेवाएं देंगी।

Advertisement

प्रत्येक गांव में ग्रामीणों को बस सुविधा मुहैया करवाने के लिए हरियाणा राज्य परिवहन के महानिदेशक द्वारा सभी महाप्रबंधकों को लिखित आदेश जारी कर दिए हैं। हरियाणा के ऐसे सभी गांवों में हरियाणा रोडवेज की परिवहन सुविधा प्रारंभ की जाएगी, जहां अभी तक हरियाणा रोडवेज की बस सेवा नहीं पहुंच पाई है ताकि प्रदेश के प्रत्येक गांव में सार्वजनिक परिवहन की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकें।

सभी महाप्रबंधकों को कहा है कि व्यवहार्यता के अनुसार अपने संबंधित जिलों के प्रत्येक गांव में बस सेवा उपलब्ध करवाना सुनिश्चित की जाए ताकि प्रत्येक गांव के यात्रियों को हरियाणा रोडवेज की सुविधा मिल सकें।

Advertisement
Tags :
Anil VijDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHaryana Roadwayslatest newsTransport Departmentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार