Haryana Recruitment Results: हरियाणा में चतुर्थ श्रेणी के 7596 पदों की भर्ती का परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट
चंडीगढ़, 3 जुलाई (ट्रिन्यू)
Haryana Recruitment Results: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) ने लंबे इंतजार के बाद बुधवार की रात को चतुर्थ श्रेणी के 7596 पदों पर होने वाली भर्ती का रिजल्ट घोषित कर दिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिछले सप्ताह मंत्रिमंडल की बैठक के फैसलों की जानकारी देते हुए जल्दी ही रिजल्ट घोषित कराने का वादा प्रदेश के लोगों से किया था।
इस भर्ती में वंचित अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ मिला है। पूरा रिजल्ट सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) के स्कोर के आधार पर घोषित किया गया है।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने बुधवार रात को एक पोस्ट के माध्यम से चतुर्थ श्रेणी की भर्तियों का रिजल्ट घोषित किए जाने की जानकारी दी। ग्रुप-डी के इन पदों के लिए अक्टूबर 2023 में परीक्षा हुई थी, लेकिन परिणाम घोषित नहीं हो पाया था।
मुझे यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि ग्रुप D के 7596 पदों के परिणाम आज आयोग द्वारा घोषित कर दिए गए हैं। सभी चयनित अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! आपकी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास ने आपको यह सफलता दिलाई है।
परिणाम लिंक:https://t.co/UlvQnqQyo1 pic.twitter.com/NBCDQpr6BA
— Himmat Singh (@advhimmatsingh) July 2, 2025
हिम्मत सिंह ने रिजल्ट देखने के लिए लिंक जारी करते हुए कहा कि आयोग पर विश्वास बनाए रखें, हमारे साथ जुड़कर निरंतर हमारा सहयोग करें, आपके सहयोग और भरोसे के साथ हम भविष्य में इस संख्या को और बढ़ाएंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिल सके।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता हमेशा पारदर्शिता, निष्पक्षता और समयबद्ध प्रक्रिया की रही है। उन्होंने सभी चयनित युवाओं को बधाई दी और कहा कि हरियाणा सरकार ने कांग्रेस सरकार के पर्ची-खर्ची के सिस्टम को पूरी तरह से बंद कर पूरे देश के सामने अनुकरणनीय उदाहरण पेश किया है।
हरियाणा सरकार ने चतुर्थ श्रेणी के 7596 पदों पर भर्ती की घोषणा करते हुए इस भर्ती में वंचित अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण का प्रविधान किया था। पहली बार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों की भर्ती में 1209 पद वंचित अनुसूचित जाति (डीएससी) और अन्य अनुसूचित जाति (ओएससी) के लिए आरक्षित किए गए हैं। इनमें डीएससी के लिए 605 और ओएससी के लिए 604 पद आरक्षित हैं।
भर्ती में वंचित अनुसूचित जाति और अन्य अनुसूचित जाति के साथ ही पिछड़ा वर्ग-ए (बीसीए), पिछड़ा वर्ग-बी (बीसीबी), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईब्लयूएस), दिव्यांग, खिलाड़ियों और एक्स सर्विसमैन को भी आरक्षण का लाभ मिला है। ग्रुप डी के 7596 पदों का परिणाम घोषित कराने के लिए मंगलवार को काफी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन से भी मिले थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी वर्गों के लिए आरक्षण की नई व्यवस्था अंतर्विशिष्ट असमानताओं को दूर करने और आरक्षण लाभों के निष्पक्ष वितरण को सुनिश्चित करने की दिशा में ऐतिहासिक पहल है। यह पहल न केवल रोजगार सृजन को बढ़ावा देगी, बल्कि सामाजिक समावेशिता और निष्पक्षता को भी सुनिश्चित करेगी।
नायब सैनी ने कहा कि केंद्र और हरियाणा सरकार का साझा लक्ष्य 'अंत्योदय' अर्थात समाज के सबसे वंचित वर्ग के उत्थान को प्राथमिकता देना है। यह भर्ती प्रक्रिया समाज के सभी वर्गों, विशेष रूप से अनुसूचित जातियों और अन्य पिछड़े समुदायों को उनका हक दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।