मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana Rain: हरियाणा के फतेहाबाद में घग्गर ड्रेन टूटी, 200 एकड़ जमीन जलमग्न

Haryana Rain: फतेहाबाद जिले के भट्टू खंड के गांव रामसरा के पास बृहस्पतिवार सुबह घग्गर ड्रेन टूटने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सुबह करीब साढ़े आठ बजे ग्रामीणों ने देखा कि ड्रेन के तटबंध में लगभग 20 फुट की...
वीडियोग्रैब
Advertisement

Haryana Rain: फतेहाबाद जिले के भट्टू खंड के गांव रामसरा के पास बृहस्पतिवार सुबह घग्गर ड्रेन टूटने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सुबह करीब साढ़े आठ बजे ग्रामीणों ने देखा कि ड्रेन के तटबंध में लगभग 20 फुट की दरार आ गई है। लोग तुरंत एकजुट होकर मिट्टी के बैग डालकर दरार को पाटने में जुट गए।

हालांकि समाचार लिखे जाने तक दरार बढ़कर करीब 35 फुट तक पहुंच गई, जिससे खेतों में पानी भरना शुरू हो गया। अब तक लगभग 200 एकड़ जमीन जलमग्न हो चुकी है।

Advertisement

ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक सिंचाई विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है और लोग अपने स्तर पर ही मरम्मत कार्य कर रहे हैं। इसी बीच इलाके में कभी तेज तो कभी धीमी बारिश जारी रहने से ड्रेन की दरार पाटने में और भी मुश्किलें आ रही हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप और स्थायी समाधान की मांग की है, ताकि फसलों और गांव को बड़े नुकसान से बचाया जा सके।

Advertisement
Tags :
Fatehabad newsGhaggar drain brokenharyana newsHaryana RainHindi Newsघग्गर ड्रेन टूटीफतेहाबाद समाचारहरियाणा बारिशहरियाणा समाचारहिंदी समाचार
Show comments