मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana-Punjab Weather : आसमान के बदले मिजाज; बारिश बनी रहमत, हरियाणा-पंजाब को गर्मी से मिली राहत

हरियाणा, पंजाब में बारिश से मिली लोगों को राहत, तापमान में भारी गिरावट
Advertisement

चंडीगढ़, 18 जून (भाषा)

Haryana-Punjab Weather : हरियाणा और पंजाब में पिछले दो दिन से हो रही बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से निजात दिलाई है, वहीं दोनों राज्यों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार सुबह 8:30 बजे से पहले के 24 घंटों में कई इलाकों में बारिश हुई। पंजाब के जिन स्थानों पर बारिश हुई उनमें लुधियाना, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, होशियारपुर और रूपनगर शामिल हैं।

हरियाणा के अंबाला, हिसार, नारनौल, गुरुग्राम, सिरसा और नूह में भी बारिश हुई। इस दौरान चंडीगढ़ में भी हल्की बारिश हुई। मंगलवार को चंडीगढ़ के साथ-साथ पंजाब और हरियाणा में अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री कम है।

सामान्य तौर पर, दोनों राज्यों में अधिकतम तापमान 31 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जो पिछले सप्ताह के विपरीत है, जब कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक था। न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHaryana WeatherHaryana Weather UpdateHaryana-Punjab WeatherHindi NewsIMDlatest newsLatest Weather NewsPunjab Weather ForecastRain AlertRain in Haryana PunjabSummer SeasonWeather AlertWeather Updateदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमौसम की जानकारीहिंदी न्यूज