मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana Punjab Weather : ठंडी फुहारों का तोहफा; तापमान लुढ़का, हरियाणा-पंजाब में बारिश से मौसम हुआ सुहावना

पंजाब, हरियाणा के कई हिस्सों में बारिश, तापमान में गिरावट
Advertisement

चंडीगढ़, 20 जून (भाषा)

Haryana Punjab Weather : पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में शुक्रवार को बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग के अनुसार, दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में सुबह तक 9.7 मिमी बारिश दर्ज की गई।

Advertisement

हरियाणा के रोहतक, फरीदाबाद और गुरुग्राम समेत कई क्षेत्रों में बारिश हुई, जबकि पंजाब के पठानकोट, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर और होशियारपुर में हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं।

पंजाब में 20 और 24 जून को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, 21 और 23 जून को कई स्थानों पर, जबकि 22 और 25 जून को अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। हरियाणा और चंडीगढ़ में भी 20 जून को कई क्षेत्रों में, 21, 22, 23 और 25 जून को अधिकांश स्थानों पर, तथा 24 जून को कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHaryana WeatherHaryana Weather UpdateHaryana-Punjab WeatherHindi NewsIMDlatest newsLatest Weather NewsPunjab Weather ForecastRain AlertRain in Haryana PunjabWeather Alertदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमौसम की जानकारीहिंदी न्यूज