Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana Politics : बड़ौली का फिर से प्रधान बनना तय, मोदी व शाह से की मुलाकात

Haryana Politics : बड़ौली का फिर से प्रधान बनना तय, मोदी व शाह से की मुलाकात
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करते मोहनलाल बड़ौली
Advertisement

चंडीगढ़, 27 मार्च (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

Haryana Politics : हरियाणा में भाजपा की कमान एक बार फिर से मोहनलाल बड़ौली को मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी नेतृत्व की ओर से बड़ौली के नाम पर लगभग सहमति मिल चुकी है। इस कड़ी में बड़ौली ने बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।

Advertisement

गत दिवस उन्होंने नई दिल्ली में ही त्रिपुरा के पूर्व सीएम और हरियाणा मामलों के प्रभारी रहे बिप्लब कुमार देव से भी मुलाकात की थी। भाजपा द्वारा हरियाणा में सभी 27 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति पहले ही की जा चुकी है। प्रदेशाध्यक्ष पद चुनाव के लिए राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह को पर्यवेक्षक बनाया गया है। माना जा रहा है कि बड़ौली के नाम की घोषणा इसी सप्ताह हो सकती है। इसके बाद पार्टी द्वारा नवरात्रों के दौरान ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी करवाया जाएगा।

मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा को पहले ही मोदी कैबिनेट में शामिल किया जा चुका है। ऐसे में नड्डा की जगह भाजपा को नया अध्यक्ष मिलेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए केंद्रीय बिजली, शहरी विकास व आवास मंत्री मनोहर लाल खट्टर का नाम भी चर्चाओं में है। मनोहर लाल करीब साढ़े नौ वर्षों तक हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे हैं। वर्तमान में वे करनाल से सांसद हैं।

मोदी व शाह सहित अन्य केंद्रीय नेताओं से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में बड़ौली ने कहा कि पार्टी संगठन पर्व चल रहा है। इसी को लेकर मुलाकातें हुई हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में नगर निगम, नगर परिषद व नगर पालिका चुनावों में हुई जीत को लेकर केंद्रीय नेतृत्व ने हरियाणा की पीठ थपथपाई है।

बड़ौली ने कहा कि अगले माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा आने का कार्यक्रम है। उनके आगमन को लेकर भी मुलाकात के दौरान चर्चा हुई। प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी फिर से मिलने से जुड़े सवाल पर बड़ौली ने कहा कि यह जिम्मेदारी मुझे या किसी और को दी जाएगी, इसका फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा।

Advertisement
×