Haryana Police vs Jail Dept: हरियाणा में ‘स्टार बनाम स्ट्रिप’ की जंग, पुलिस–जेल विभाग आमने-सामने
Haryana Police vs Jail Department: हरियाणा में इन दिनों पुलिस और जेल विभाग के बीच “स्टार और स्ट्रिप” की जंग छिड़ गई है। मामला वर्दी और कंधों पर लगने वाले बैज का है, लेकिन असल में यह वेतनमान और पदमान्यता की असमानताओं का आईना है। 20 अगस्त को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर ने गृह विभाग को पत्र लिखकर आपत्ति जताई कि जेल अधिकारियों को ऐसे बैज दिए गए हैं जो उनके वास्तविक पे स्केल से कहीं ऊपर के दिखते हैं।
डीजीपी के मुताबिक, जेल सुपरिटेंडेंट्स ‘स्टेट एम्ब्लेम और वन स्टार’ पहन रहे हैं, जबकि यह बैज पुलिस विभाग में केवल आईपीएस रैंक के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को मिलता है। इसी तरह, जेल डिप्टी सुपरिटेंडेंट्स ‘स्टेट एम्ब्लेम’ पहनते हैं, जो पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडिशनल एसपी) का प्रतीक है। पुलिस का कहना है कि सेना और पुलिस दोनों में बैज और प्रतीक हमेशा वेतनमान (पे-स्केल) से जुड़े होते हैं।
इस अनुशासन से छेड़छाड़ की गई तो यूनिफॉर्म्ड फोर्सेज़ में ‘रैंक पैरिटी’ खत्म होगी और आपात स्थितियों में कमांड की एकरूपता बिगड़ सकती है। बहरहाल, हरियाणा सरकार अब एक कठिन मोड़ पर खड़ी है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि सरकार पुलिस की ‘वरिष्ठता’ की दलील मानेगी या फिर जेल विभाग के ‘बराबरी’ के हक को प्राथमिकता देगी। फैसला चाहे जो भी हो, इसका असर सिर्फ बैज और वर्दी तक सीमित नहीं रहेगा।
जेल विभाग का पलटवार
डीजीपी के पत्र के बाद जेल सुपरिटेंडेंट्स एकजुट हो गए। 28 अगस्त को उन्होंने गृह एवं जेल विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा को प्रेजेंटेशन सौंपा। इसमें कहा गया कि पुलिस की आपत्तियां तथ्यहीन हैं। उनकाए कहना है कि वर्दी रैंक के आधार पर तय होती है, न कि वेतनमान से। जेल सुपरिटेंडेंट्स क्लास-। अधिकारी हैं और जेल प्रमुख के रूप में वही भूमिका निभाते हैं जो जिले में पुलिस अधीक्षक निभाते हैं। पुलिस और जेल बैज पर अलग-अलग अक्षर (एचपीएस, हपू बनाम एचजे, एचजेएस) लिखे हैं, जिससे पहचान में कोई भ्रम नहीं हो सकता। उनका तर्क है कि असली समस्या वेतन असमानता की है। अगर तुलना करनी ही है तो बैज से नहीं, बल्कि वेतन समानता (पे पैरिटी) से की जाए।
यह भी पढ़ें:Haryana youth Murder: जींद के बराह कलां गांव के युवक की अमेरिका में गोली मारकर हत्या
यह है वेतनमान का फर्क
जेल अधिकारियों ने अपने तर्क को मजबूत करने के लिए पुलिस और जेल विभाग के पे स्केल की तुलना भी रखी।
फैक्ट फाइल: पुलिस बनाम जेल विभाग का वेतन
पुलिस डीएसपी (एफपीएल-10): शुरुआती वेतन 56,100
जेल सुपरिटेंडेंट (एफपीएल -09): शुरुआती वेतन 53,100
पुलिस इंस्पेक्टर (एफपीएल-07): शुरुआती वेतन 44,900
जेल डिप्टी/असिस्टेंट/सब-असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट (एफपीएल -06): शुरुआती वेतन 35,400
पुलिस कांस्टेबल (एफपीएल -02): शुरुआती वेतन 19,900
जेल वार्डर (एफपीएल -02): शुरुआती वेतन 19,900 रुपये
(यानी बैज ऊंचे स्तर के, लेकिन वेतन नीचे - यह विसंगति विवाद का मूल है)
ये हैं समितियों की सिफारिशें
- जस्टिस एएन मुल्ला कमेटी (ऑल इंडिया कमेटी ऑन जेल रिफॉर्म्स): जेल स्टाफ को पुलिस के बराबर वेतन और भत्ते मिलें।
- बीपीआरएंडडी (2007 रिपोर्ट): जेल कर्मचारियों की जिम्मेदारी जटिल और खतरनाक है, वेतन पुलिस के समकक्ष होना चाहिए।
- मॉडल प्रिजन मैन्युअल 2016: स्पष्ट कहा गया कि (।) वर्दी पुलिस जैसी हो और (।।) वेतन भी पुलिस के बराबर दिया जाए।
- जेल अधिकारियों का कहना है कि हरियाणा ने वर्दी तो पुलिस जैसी कर दी, लेकिन वेतन बराबर नहीं किया।
जेल स्टाफ की दलील
जेल अधिकारियों ने अपनी ‘प्रेयर’ में कहा कि उनका काम केवल कैदियों की निगरानी तक सीमित नहीं है। आधुनिक सुधारात्मक व्यवस्था में उन्हें तकनीकी दक्षता, परामर्श और सुधार कार्यक्रमों का संचालन करना पड़ता है। वे रोजाना खतरनाक अपराधियों और गैंगस्टरों से निपटते हैं। ऐसे में उनका काम पुलिस से कम जोखिम भरा नहीं है। उनका कहना है कि अगर वेतन समानता नहीं दी गई तो योग्य लोग इस विभाग से दूर होंगे और सुधारात्मक तंत्र कमजोर होगा।
नया पेंच: पुलिस अफसरों की जेलों में तैनाती
इस विवाद को और भड़काने वाला कदम सरकार का हालिया फैसला है। गुरुग्राम की भोंडसी और यमुनानगर जेल में डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारियों को जेल सुपरिटेंडेंट बनाकर भेजा गया है। इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में पुलिस और जेल विभाग के बीच सीधा टकराव और तेज हो सकता है।
सरकार के सामने चुनौती
अब पूरा मामला सरकार के पाले में है। एक ओर पुलिस विभाग कह रहा है कि बैज और वर्दी पे स्केल से मेल खाने चाहिए। दूसरी ओर जेल अधिकारी वेतन समानता और पदमान्यता की मांग कर रहे हैं। जेल विभाग के वरिष्ठ अफसरों का कहना है कि यह विवाद केवल ‘स्टार और स्ट्रिप’ का नहीं है, बल्कि दशकों से चली आ रही असमानताओं का परिणाम है। अगर सरकार ने संतुलन नहीं साधा तो दोनों यूनिफॉर्म्ड फोर्सेज़ के बीच तालमेल टूट सकता है।