Haryana: हिसार में पुलिस सब इंस्पेक्टर की पीट-पीट कर हत्या, हुड़दंगियों ने किया हमला
Haryana Crime: हरियाणा पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर रमेश कुमार (57) की हिसार शहर के श्यामलाल धानी इलाके में उनके ही घर के बाहर हुड़दंगियों ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात बुधवार देर रात करीब 12 बजे की है।
रमेश कुमार एडीजीपी (हिसार रेंज) कार्यालय में तैनात थे। उन्होंने रात में कुछ युवकों को अपने मोहल्ले में शराब पीते और शोर मचाते हुए देखा। उन्होंने उन्हें ऐसा करने से रोका और वहां से जाने को कहा। बताया जा रहा है कि युवक थोड़ी देर बाद लौटे और घर के बाहर खड़े होकर गालियां देने लगे। जब रमेश कुमार घर से बाहर आए तो उन पर ईंटों और डंडों से हमला कर दिया गया। गंभीर चोट लगने से उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हमलावर वहां से फरार हो गए, लेकिन एक कार और दो दोपहिया वाहन मौके पर छोड़ गए, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की। पुलिस ने हत्या और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में विशेष टीमें गठित की गई हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में स्थानीय युवकों की संलिप्तता के संकेत मिले हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। इस घटना से इलाके में रोष और दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की है।
