मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana: कैथल से सीवन में महिलाओं के समूह को पिकअप ने मारी टक्कर, 13 महिलाएं घायल, 1 गंभीर

सीवन, 30 जून (बहादुर सैनी/निस) Haryana News: कैथल जिले के सीवन कस्बे के पास सोमवार सुबह धान लगाने के लिए खेतों की ओर जा रही महिलाओं के एक समूह को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में...
Advertisement

सीवन, 30 जून (बहादुर सैनी/निस)

Haryana News: कैथल जिले के सीवन कस्बे के पास सोमवार सुबह धान लगाने के लिए खेतों की ओर जा रही महिलाओं के एक समूह को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में 12 से 13 महिलाएं घायल हो गई हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Advertisement

दुर्घटना कैथल-पटियाला मुख्य मार्ग पर सीवन से लगभग 3 किलोमीटर दूर हुई। महिलाएं सीवन की ओर से खेतों की तरफ धान लगाने जा रही थीं, तभी कैथल की ओर से तेज गति में आ रही एक पिकअप ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन अनियंत्रित था और चालक द्वारा नियंत्रण खो देने के कारण यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर 112 सेवा की गाड़ी भी तुरंत पहुंची।

112 की टीम ने तत्परता दिखाते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू किया तथा घायलों को मौके पर प्राथमिक सहायता देने के बाद उन्हें कैथल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

पुलिस ने पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया है और चालक की पहचान तथा दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसा वाहन की तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग के कारण हुआ।

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi NewsKaithal NewsSiwan newsSiwan road accidentकैथल समाचारसीवन सड़क हादसासीवन समाचारहरियाणा समाचारहिंदी समाचार