मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘रन फॉर यूनिटी’ में दौड़ा हरियाणा, CM सैनी ने फतेहाबाद में की कार्यक्रम की शुरुआत

Run for Unity: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को हरियाणा में उत्साहपूर्ण माहौल रहा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फतेहाबाद में ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम...
Advertisement

Run for Unity: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को हरियाणा में उत्साहपूर्ण माहौल रहा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फतेहाबाद में ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने दौड़ में शामिल प्रतिभागियों पर फूलों की वर्षा कर उनका उत्साह बढ़ाया।

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत के एकीकरण में जो भूमिका निभाई, वह सदैव प्रेरणादायक रहेगी। उन्होंने सभी नागरिकों से देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को बनाए रखने का आह्वान किया।

Advertisement

सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा झज्जर में आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। यहां उन्होंने महर्षि दयानंद स्टेडियम से शुरू हुई रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई। इस रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में स्कूली बच्चों,युवाओं,बुजुर्गों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। जिसके लिए डा.शर्मा ने सभी की सराहना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जैसे हरियाणा, महाराष्ट्र और गुजरात में भाजपा के नेतृत्व में विकास की गूंज सुनाई दी, वैसे ही अब बिहार में भी भाजपा के कार्यों का असर दिखेगा।

झज्जर में अरविंद शर्मा।

राहुल गांधी के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी “वोटों के लिए नाचते हैं,” सहकारिता मंत्री ने कहा कि “राहुल गांधी को कुछ भी कहने की आदत है, लेकिन मोदी जी के मुकाबले कांग्रेस कहीं नहीं ठहरती।

वहीं, रोहतक में भी राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। राई की विधायक कृष्णा गहलावत ने सुभाष चौक से दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर भी मौजूद रहे।

विधायक गहलावत ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कुछ दूरी तक स्वयं भी दौड़ीं। इस आयोजन में शिक्षा विभाग, पुलिस, खेल विभाग और अन्य सरकारी संस्थानों के कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

रोहतक में कार्यक्रम को हरी झंडी दिखातीं विधायक।

कृष्णा गहलावत ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत की नींव रखी थी। उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी देश के महान नेताओं को उनकी जयंती और पुण्यतिथि के अवसर पर स्मरण कर उनके आदर्शों को आगे बढ़ाती है।”

उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को दुनिया का सबसे सशक्त देश बनाने में योगदान दें। कार्यक्रम के बाद उन्होंने अशोका रोड पर मनीष ग्रोवर और कार्यकर्ताओं के साथ चाय की चुस्की लेकर एकता का संदेश दिया।

हरियाणा पुलिस मुख्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

हरियाणा पुलिस द्वारा लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में पुलिस मुख्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह ने पुलिस मुख्यालय में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय के पुलिसकर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस दौरान उन्होंने राष्ट्र निर्माण में सरदार वल्लभभाई पटेल के उल्लेखनीय योगदान को याद किया। इस मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक ने कहा कि देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए जरूरी है कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति इसमें अपना महत्वपूर्ण योगदान देना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में कार्यरत होने के चलते इस दिशा में हमारा उत्तरदायित्व और अधिक बढ़ जाता है। हमारा पहला कर्तव्य है देश की एकता व अखंडता बनाए रखने के साथ-साथ सेवा व सुरक्षा के भाव के साथ समर्पित होकर अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने पुलिसकर्मियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे पूरी सत्यनिष्ठा व समर्पण भाव से कार्य करें।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था संजय कुमार तथा पुलिस महानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था कुलदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

गुरुग्राम में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने दिलाई एकता की शपथ

भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर ताऊ देवीलाल स्टेडियम, गुरुग्राम में रन फॉर यूनिटी का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की और हरी झंडी दिखाकर एकता के लिए दौड़ को रवाना किया। यह दौड़ ताऊ देवीलाल स्टेडियम से शुरू होकर बख्तावर चौक तक गई और पुनः स्टेडियम पर समाप्त हुई। कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों, युवाओं, अधिकारियों और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। डीसी अजय कुमार व पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने केंद्रीय राज्य मंत्री का स्टेडियम में पहुंचने पर स्वागत किया।

राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने स्वतंत्र भारत की नींव को मजबूती देने का कार्य किया। उन्होंने रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर देश को एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। यही कारण है कि उनकी जयंती को पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि पटेल जी का जीवन इस बात का उदाहरण है कि दृढ़ इच्छाशक्ति और सही दिशा में किए गए प्रयास किसी भी असंभव कार्य को संभव बना सकते हैं।

उन्होंने कहा कि खेड़ा आंदोलन और बारडोली सत्याग्रह में सरदार पटेल ने किसानों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी। उनके नेतृत्व से प्रभावित होकर महिलाओं ने उन्हें “सरदार” की उपाधि दी। महात्मा गांधी ने उनकी दृढ़ता, अनुशासन और संगठन क्षमता को देखते हुए उन्हें “लौह पुरुष” कहा। पटेल जी ने हमेशा समाज में समानता, एकता और समरसता के मूल्यों को बढ़ावा दिया। गुजरात में निर्मित विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, सरदार पटेल के अद्वितीय योगदान और उनके एकता संदेश का प्रतीक है। यह प्रतिमा हमें यह याद दिलाती है कि एक सशक्त भारत तभी संभव है जब हर नागरिक, हर क्षेत्र और हर समुदाय आपसी एकता की भावना से जुड़ा हो।

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं, जितनी स्वतंत्रता के समय थीं। हमें उनके आदर्शों पर चलकर “विकसित भारत – विजन 2047” को साकार करना है।

इस अवसर पर नगर निगम गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा, डीसीपी ट्रैफिक डा. राजेश मोहन, डीसीपी गौरव राजपुरोहित, एएलसी कुशल कटारिया, बादशाहपुर के एसडीएम संजीव सिंगला, नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त जयवीर यादव, खेल विभाग के उपनिदेशक गिरिराज सिंह, सीएसआर ट्रस्ट के एडिशनल सीईओ गौरव सिंह, जिला खेल अधिकारी आरती कोहली, सिविल डिफेंस से मोहित शर्मा, एईओ जगदीश अहलावत, बीजेपी के जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी व पदमश्री डॉ सुनील डबास सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

प्लास्टिक की खाली बोतलों के बदले मिली टीशर्ट

रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के दौरान एथन पावर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने पर्यावरण जागरूकता से जुड़ा एक विशेष स्टॉल लगाया। कंपनी ने घोषणा की कि जो भी प्रतिभागी 10 इस्तेमाल की हुई प्लास्टिक बोतलें जमा करेगा, उसे एक टी-शर्ट उपहार में दी जाएगी।रन फॉर यूनिटी में पहुंचे अनेक धावकों ने इस पहल का लाभ उठाया। इस पहल का उद्देश्य लोगों को प्लास्टिक पुनर्चक्रण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित करना था। यह पहल युवाओं में जिम्मेदारी और स्वच्छ पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देने का प्रतीक बनी।

 

 

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi NewsNational Unity DayNayab Singh SainiRun for UnitySardar Patelनायब सिंह सैनीरन फॉर यूनिटीराष्ट्रीय एकता दिवससरदार पटेलहरियाणा समाचारहिंदी समाचार
Show comments