Haryana: ऑफिस में अब बच्चों की किलकारियां, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग रहा डे केयर सुविधा शुरू
Haryana News: सुबह की भागदौड़। ऑफिस की मीटिंग और घर पर छोटे बच्चों की चिंता। अब हरियाणा सरकार के टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के कर्मचारियों को इन दोनों के बीच संतुलन बैठाने में आसानी होगी। विभाग ने अपने चंडीगढ़ मुख्यालय में डे केयर और क्रेच सुविधा शुरू करने का फैसला किया है। यहां कामकाजी माताओं और पिताओं के बच्चे सुरक्षित माहौल में रहेंगे।
नई सुविधा में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बच्चों की देखभाल होगी। यहां एक प्रशिक्षित शिक्षक और एक सहायक मौजूद रहेंगे, जो न केवल बच्चों की सुरक्षा और देखभाल करेंगे बल्कि उन्हें खेल-खेल में सीखने का मौका भी देंगे। इन क्रेच में अलग-अलग गतिविधियां, कहानियां, क्रिएटिव वर्कशॉप और आराम के लिए समय भी तय होगा ताकि बच्चे दिनभर व्यस्त भी रहें और और खुश भी रहें।
टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के निदेशक अमित खत्री की ओर से इस संदर्भ में अनुभवी एजेंसियों से निविदाएं आमंत्रित की हैं। इसमें शर्त यह लगाई है कि एजेंसी के पास कम से कम 3 साल का क्रेच/डे केयर संचालन अनुभव होना चाहिए। शिक्षक के पास प्रारंभिक बाल शिक्षा (ईसीई) में डिग्री/डिप्लोमा और 2-3 साल का अनुभव होना अनिवार्य है। वहीं हेल्पर का दसवीं पास और 1 से 2 साल का अनुभव होना जरूरी है।
टेंडर प्रक्रिया की शुरूआत 18 अगस्त से होगी। पहली सितंबर को शाम पांच बजे तक टेंडर जमा होंगे। 15 सितंबर को टेक्निकल बिड खुलेगी और 19 सितंबर को फाइनेंशियल बिड ओपन की जाएगी। संबंधित एजेंसी को 50 हजार रुपये अग्रिम राशि और 50 हजार रुपये परफॉर्मेंस सिक्योरिटी के तौर पर जमा करवाने होंगे। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। विभाग प्रवक्ता का कहना है कि यह पहल कर्मचारियों को ‘वर्क-लाइफ बैलेंस’ देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। खासकर महिला कर्मचारियों के लिए यह सुविधा कार्यस्थल पर सहजता और सुरक्षा का माहौल बनाएगी।