Haryana News: गांव चौटाला में सड़क किनारे मिला महिला का शव, हत्या की आशंका
Haryana News: हरियाणा के गांव चौटाला में बुधवार अल सुबह एक सनसनीखेज वारदात में रतनपुरा बाईपास पर सड़क पर एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। मृतका की उम्र लगभग 30 से 32 वर्ष बताई जा रही...
Haryana News: हरियाणा के गांव चौटाला में बुधवार अल सुबह एक सनसनीखेज वारदात में रतनपुरा बाईपास पर सड़क पर एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। मृतका की उम्र लगभग 30 से 32 वर्ष बताई जा रही है। उसकी पहचान राजस्थान के सीमावर्ती कस्बे संगरिया के वार्ड 4 की निवासी रेखा पुत्री कालूराम के तौर पर हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतका के दोनों पैरों व दाहिने बाजू पर चोट के गहरे निशान पाए गए, जिससे आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ पहले बेरहमी से मारपीट की गई और बाद में उसकी हत्या कर शव यहां फेंक दिया गया। सूचना मिलने पर चौटाला चौकी ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल डबवाली भेजा।
सदर थाना के प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि मृतका रेखा स्वयं नशे की आदि थी और उसके खिलाफ चिट्टा तस्करी का मामला भी दर्ज है। जांच में सामने आया है कि मृतका की अब तक तीन शादियां हो चुकी थीं। उन्होंने कहा कि मामला हत्या से जुड़ा दिखाई दे रहा है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया है।