Haryana News : महिला पटवारी इंतकाल दर्ज करने के लिए 40 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ी
अम्बाला शहर, 5 मार्च (हप्र)
Haryana News : अभी सरकार द्वारा जारी भ्रष्ट राजस्व अधिकारियों की सूचि की स्याही सूखी भी नहीं कि एंटी क्रप्शन ब्यूरो अम्बाला की टीम ने इंतकाल दर्ज करने के लिए 50 हजार रुपए की मांग कर रही एक महिला पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया।
इस दौरान उसका प्राइवेट सहायक मौके से फरार होने में कामयाब रहा है। कार्रवाई आज दोपहर बाद की गई। रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ में आई पटवारी की पहचान रीना रानी के रूप में हुई है। वह मानकपुर गांव की खेती की जमीन का इंतकाल दर्ज करने की ऐवज में 50 हजार रुपए मांग रही थी लेकिन किसान ने सौदा 40 हजार रुपए में सैटल कर लिया था और साथ ही इसकी शिकायत एंटी क्रप्शन ब्यूरो का कर दी।
इसके बाद ब्यूरो के निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में छापामार टीम बुलाई गई और सभी औपचारिकताएं पूरी करके किसान साहब सिंह मानपुर को रिश्वत के रुपए देने के लिए उक्त पटवारी के पास भेजा। जैसे ही साहब सिंह ने उक्त पटवारी रीना रानी को 40 हजार रुपए की रकम पकड़ाई, इशारा पाकर ब्यूरो की टीम ने मानव विहार नजदीक मानव चौक स्थित पटवारी के कार्यालय पर छापा मार दिया और उसे रिश्वत के पैसों सहित पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार उक्त जमीन का साहब सिंह अपनी माता के साथ विवाद चल रहा था। बाद में कोर्ट केस साहिब सिंह जीत गया तो उसने उक्त जमीन का इंतकाल अपने नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन किया। साहिब सिंह के अनुसार वह पिछले डेढ़ महीने से इंतकाल के लिए पटवारी के चक्कर मार रहा था लेकिन वह उसे आज कल आज कल करके टाल रही थी।
आखिरकार बात करने पर उसने 50 हजार रुपए देने की मांग की जिस पर सौदा 40 हजार में हो गया। एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम आरोपी पटवारी को लेकर अपने साथ ले गई जहां पूछताछ करके आवश्यक कार्रवाई करने की जाएगी।