ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana News : जींद में बोले विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण मिड्ढा, कहा - कांग्रेस घास की तरह ही कांग्रेस ने जनता को किया परेशान

इसी कारण आज कांग्रेस का देश-प्रदेश से हो चुका सफाया : डॉ कृष्ण मिड्ढा
मंगलवार को जींद में मीडिया से बात करते हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण मिड्ढा। हप्र
Advertisement

जसमेर मलिक/जींद, 8 अप्रैल (हमारे प्रतिनिधि)

Haryana News : हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने मंगलवार को जींद में कांग्रेस पर बड़ा राजनीतिक हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह कांग्रेस घास से जनता परेशान थी, उसी तरह कांग्रेस से परेशान थी। इसी कारण जनता ने देश और प्रदेश से कांग्रेस का सफाया कर दिया।

Advertisement

डॉ मिड्ढा मंगलवार को जींद में बीजेपी कार्यकर्ताओं की मीटिंग के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जनता ने उसके गलत कामों की सजा दी है। हिसार में पीएम मोदी द्वारा जिस एयरपोर्ट का उद्घाटन 14 अप्रैल को किया जा रहा है, उस एयरपोर्ट को हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश द्वारा एयरोड्रम बताए जाने पर डॉ मिड्ढा ने कहा कि दूसरे के काम में खामियां निकालना कांग्रेस की आदत है।

अगर कांग्रेस अपने विरोधियों की खामियां ढूंढने की जगह अपने कामों की खामियों को देखती और उन्हें दूर करती तो आज देश में कांग्रेस की सरकार होती। देश की जनता ने पीएम मोदी का काम पर तीसरी बार उन्हें पीएम बनाया है। हरियाणा में भी तीसरी बार पीएम मोदी के काम और नाम पर तथा प्रदेश की बीजेपी सरकार के जन हितैषी फैसलों पर रिकॉर्ड तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनाई है।

खाद, बीज, कीटनाशक कानून पर सीएम निकालेंगे समाधान

विधानसभा उपाध्यक्ष से हरियाणा में खाद, बीज और कीटनाशक विक्रेताओं और उत्पादकों की एक सप्ताह की हड़ताल बारे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सीएम नायब सैनी से उन्होंने इस मसले पर बात की है। जब भी कोई कानून बनता है तो उसमें कुछ कमियां रह जाती हैं। ऐसी कमियों को सीएम नायब सैनी दूर कर समाधान निकालेंगे और खाद, बीज, कीटनाशक विक्रेताओं की हड़ताल खत्म करवाएंगे।

Advertisement
Tags :
CM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDr. Krishna MiddhaHaryana AssemblyHaryana Assembly Deputy SpeakerHaryana Governmentharyana newsHindi NewsJINDjind newslatest newsNayab GovernmentRahul GandhiSonia Gandhiकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारभाजपासीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार