Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News: ह्यूमन वेल्फेयर सोसाइटी के खिलाफ जंतर मंतर पर धरना देंगे पीड़ित

समालखा, 25 मार्च (विनोद लाहोट/निस) Haryana News: ह्यूमन वेल्फेयर सोसायटी द्वारा हजारों करोड़ रुपये की ठगी के खिलाफ सैकड़ों पीड़ित जमाकर्ता व एजेंट आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। यह निर्णय समालखा में आरटीआई एक्टिविस्ट एवं श्रमिक नेता पी....
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

समालखा, 25 मार्च (विनोद लाहोट/निस)

Haryana News: ह्यूमन वेल्फेयर सोसायटी द्वारा हजारों करोड़ रुपये की ठगी के खिलाफ सैकड़ों पीड़ित जमाकर्ता व एजेंट आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। यह निर्णय समालखा में आरटीआई एक्टिविस्ट एवं श्रमिक नेता पी. पी. कपूर की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।

Advertisement

आरटीआई एक्टिविस्ट कॉमरेड पी. पी. कपूर ने बताया कि सोसाइटी के हरियाणा प्रभारी सहित मालिकों की गिरफ्तारी और जमाकर्ताओं का धन वापस दिलाने के लिए संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस निर्दोष छोटे एजेंटों को डराकर परेशान कर रही है और कई को जेल में डाल दिया गया है, जबकि ठगी के मास्टरमाइंड समीर अग्रवाल और हरियाणा प्रभारी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं।

पहले भी हुआ था विरोध

गत 5 सितंबर को हजारों पीड़ितों ने कुरुक्षेत्र में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब हरियाणा समेत कई राज्यों के पीड़ित जंतर-मंतर पर इकट्ठा होकर न्याय की मांग करेंगे।

यह है मामला

ह्यूमन वेल्फेयर क्रेडिट एंड क्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी केंद्र सरकार के कृषि मंत्रालय और सहकारिता मंत्रालय से रजिस्टर्ड थी। सोसायटी पिछले दस वर्षों से सक्रिय थी। एजेंटों के माध्यम से लाखों गरीब लोगों ने विभिन्न योजनाओं में अपनी बचत जमा की, लेकिन चार महीने पहले कंपनी अचानक सभी दफ्तर बंद कर फरार हो गई, जिससे लोगों को ठगी का अहसास हुआ।

बैठक में मोहम्मद हाशिम, मंजीत, पवन सैनी, सुभाष सैनी, प्रिंस, सुशील जाखोली, हरकेश, रवि दतौली, संजय, राकेश, संजय वर्मा, विकास पंवार और ईश्वर सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।

Advertisement
×