Haryana News: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल पुश्तैनी जमीन बेचने से मिली राशि देंगे प्रधानमंत्री राहत कोष में दान
Haryana News: केंद्रीय मंत्री व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने रोहतक जिले के पुश्तैनी गांव बनियानी में स्थित करीब डेढ़ एकड़ जमीन बेचकर इससे प्राप्त राशि प्रधानमंत्री राहत कोष (PM Relief Fund) में दान करने की...
Advertisement
Haryana News: केंद्रीय मंत्री व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने रोहतक जिले के पुश्तैनी गांव बनियानी में स्थित करीब डेढ़ एकड़ जमीन बेचकर इससे प्राप्त राशि प्रधानमंत्री राहत कोष (PM Relief Fund) में दान करने की घोषणा की है।
मनोहर लाल की पुश्तैनी संपत्ति में से करीब डेढ़ एकड़ जमीन उनके हिस्से में आई थी, जिसे बेचकर उन्हें लगभग एक करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई। यह पूरी राशि उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष को समर्पित करने का निर्णय लिया है।
Advertisement
उन्होंने अपने पुश्तैनी घर को “मां शांति देवी पुस्तकालय” के नाम से समाज को समर्पित करने की भी घोषणा की है। इस आवास को पुस्तकालय में परिवर्तित किया जाएगा, जहां ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक अनुकूल अध्ययन वातावरण प्राप्त कर सकेंगे।
Advertisement