Haryana News : टोहाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वाहन चालकों को लूटने की योजना बनाते तीन युवकों को धरदबोचा
Haryana News : टोहाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वाहन चालकों को लूटने की योजना बनाते तीन युवकों को धरदबोचा
फतेहाबाद, 29मार्च( हप्र)
Haryana news : टोहाना पुलिस ने बलियाला हैड के समीप वाहन चालकों की लूटने की योजना बनाते तीन युवकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। थाना शहर टोहाना प्रभारी एसआई देवीलाल ने बताया कि चंडीगढ़ रोड पुलिस चौकी की टीम एएसआई रामनिवास के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर गश्त पर थी।
टीम जब भाखड़ा नहर से बलियाला हैड की तरफ जा रही थी तो पुलिस को सूचना मिली कि बलियाला हैड की तरफ सडक़ किनारे तीन युवक वाहन चालकों को लूटने की योजना बना रहे हैं और उनके पास हथियार भी है। इस सूचना पर टीम बताए गए स्थान से कुछ दूरी पर पहुंची और उक्त स्थान को घेर लिया।
पुलिस ने देखा कि एक पेड़ की आड़ में तीन युवक बैठे थे और वाहन चालकों को लूटने की बात कर रहे थे। पुलिस को देखकर तीनों युवक घबरा गए और खेतों की तरफ भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस कर्मचारियों ने पीछा कर तीनों युवकों को काबू कर लिया।
पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपना नाम संदीप उर्फ छोटू शंकर पुत्र भीरा निवासी राजनगर टोहाना, अक्षय पुत्र राजेन्द्र निवासी मेंगलपुर जिला जींद हाल शिव कालोनी हिसार व आकाश उर्फ खुन्टी पुत्र बलबीर सिंह निवासी वार्ड नं. 16 बरवाला बताया। पुलिस ने संदीप के पास से एक स्टील की पाइप, अक्षय के पास से एक लोहे की राड और आकाश के पास से एक पेचकस बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर इनसे पूछताछ शुरू कर दी है।