ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana News : बाल विवाह निषेध अधिकारी की टीम ने लिया एक्शन, रुकवाई 31 साल के युवक से हो रही थी 15 साल की बच्ची की शादी

31 साल के युवक से हो रही थी 15 साल की बच्ची की शादी
जींद का कालवा गांव में बालिका का विवाह रुकवाने पहुंची विभाग की टीम। हप्र
Advertisement

जसमेर मलिक/जींद, 8 अप्रैल (हमारे प्रतिनिधि)

Haryana News : जींद के कालवा गांव की 15 साल की एक अबोध बच्ची की शादी रोहतक के नांदल गांव के 31 साल के युवक से हो रही थी। इस अबोध बच्ची को बालिका वधु बनने से जींद में बाल विवाह निषेध अधिकारी कार्यालय की टीम ने बचाया।

Advertisement

मामले के अनुसार जींद की बाल विवाह निषेध अधिकारी सुनीता को सूचना मिली थी कि गांव कालवा में एक नाबालिग लडक़ी की शादी करवाई जा रही है। उसकी बारात रोहतक जिले के गांव नांदल से आने वाली है। इस पर कार्रवाई करते हुए रवि लोहान, हवलदार ओमप्रकाश, महिला सिपाही रीना, नीलम, दीपक के साथ मौके पर पहुंचे।

टीम द्वारा लड़की के परिवार वालों से लड़की के जन्म से संबंधित कागजात मांगे गए तो परिजनों ने पहले तो टालमटोल करने की कोशिश की, और लड़की की उम्र पूरी होने की बात कही, लेकिन जब उनको कार्यालय में बुलाया गया तो लगभग तीन घंटे के बाद जो सबूत दिखाए गए, उनमें लड़की की उम्र महज 15 वर्ष पाई गई। दूल्हे की उम्र 31 वर्ष मिली।

दुल्हे व दुल्हन की उम्र में करीब 16 वर्ष का अंतर मिला । इस पर उसके परिजनों द्वारा बताया गया कि लड़की के पिता गुजर चुके हैं और मां अनपढ़ है। उन्हें किसी कानून की कोई जानकारी नही है। इसलिए वह गलती से ऐसा कर रहे थे। इस पर परिजनों को समझाया गया कि आपकी लडक़ी नाबालिग है, इसलिए आप उसके बालिग होने तक का इंतजार करें, ताकि कोई कानूनी अड़चन नहीं आए।

इसके बावजूद भी अगर आप नाबालिग लडक़ी की शादी करते हैं, तो आप सभी के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस पर परिवार सहमत हो गया तथा शादी को स्थगित कर दिया गया । इसके बाद परिजनों ने महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध विभाग के अधिकारियों को लिखित बयान दिए कि वह कानून की पालना करेंगे तथा लड़की के बालिग होने पर ही उसकी शादी करेंगे।

Advertisement
Tags :
Child MarriageChild marriage prohibition teamCM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Governmentharyana newsHindi Newsjind newslatest newsNayab Governmentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार