मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News : भूना के गांव ढाणी भोजराज में बहुचर्चित अंतर्जातीय प्रेम विवाह मामला, अनाज मंडी व्यापार मंडल ने दिया समर्थन

भोजराज में अंतर्जातीय विवाह पर बढ़ रहा विवाद, गांव के तीन दुकानदारोंं की गिरफ्तारी के विरोध में ढाणी गोपाल चौक पर धरना
Advertisement

फतेहाबाद, 17फरवरी (मदन लाल गर्ग/हप्र)

Haryana News : भूना के गांव ढाणी भोजराज में अंतर्जातीय विवाह का मामला बढ़ता जा रहा है। इस प्रकरण में गांव के तीन दुकानदारों की गिरफ्तारी से ग्रामीणों में रोष फैल गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार सुबह थाना भूना का घेराव कर दिया, जिसे देखते हुए पुलिस टीम रविवार को गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्तियों को अदालत में पेश करने के लिए थाने की पिछली दीवार से बाहर निकाल कर ले गई।

Advertisement

इसके बाद ग्रामीणों ने ढाणी गोपाल चौक पर सिरसा-चंडीगढ़ स्टेट हाईवे जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तीनों दुकानदारों को रिहा किए जाने की मांग उठाई। अनाज मंडी व्यापार मंडल भूना के व्यपारी भी दुकानदारों के सामर्थन में उतर आए और ग्रामीणों के साथ एक शिष्ट मंडल बनाकर जिला पुलिस कप्तान आस्था मोदी से मिलने पहुंचा।

फतेहाबाद के भूना में धरने पर बैठे ग्रामीण हप्र

बता दें कि ढाणी भोजराज के दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार सुबह पौने 9 बजे ही भूना थाने का घेराव कर दिया। तीनों दुकानदारों की सोमवार को अदालत में पेशी होने के कारण पुलिस ने थाने की पिछली दिवार से निकालने का प्रयास किया तो कुछ ग्रामीण उसी दीवार की तरफ दौड़े, लेकिन तब तक पुलिस तीनों को गाड़ी में बैठा चुकी थी। हालांकि गांव का ही मुकेश नामक युवक गाड़ी के निकट जा पहुंचा, जिसे पुलिस कर्मचारियों ने दूर धकेल दिया और गिरफ्तार किए गए तीनों दुकानदारों को अदालत में पेश करने के लिए ले गई। घटना से आक्रोशित दर्जनों लोगों ने थाना के मुख्य गेट पर घेराव करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शनाकारियों को समझाने आए थाना प्रभारी प्रदीप श्योराण ने पुलिस को कार्रवाई को सही साबित करने का प्रयास किया तो सभी ग्रामीण पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शहर के उकलाना रोड़ पर पुराना बस स्टैंड तक पहुंचे और फिर वाहनों पर सवार होकर ढाणी गोपाल चौक पहुंच गए। जहां ग्रामीणों ने टूटे हुए पेड़ों को सडक़ पर आढा टेढ़ा लगाकर सिरसा-चंडीगढ़ हाईवे पूर्णतया जाम कर दिया।

याद रहें कि भूना खंड के गांव ढाणी भोजराज की एक युवक-युवती ने 31 जनवरी 2025 को घर से भागकर अदालत में विवाह रचा लिया। लडक़ा अनुसूचित जाति से व लड़की सामान्य वर्ग से है तथा दोनों के घर पास-पड़ौस में है उधर युवक के पिता साधु राम का कहना है कि लडक़ी पक्ष के लोगों ने ग्रामीणों व ग्राम पंचायत को बरगलाकर उनके परिवार का बहिष्कार कर डाला। साधु राम के परिवारजन जब गांव के दुुकानदारों से सामान लेने गए तो दुकानदार मुकेश मित्तल, रोहताश मित्तल व रामप्रकाश जांगड़ा ने सामान देने से कथित रूप से इंकार कर दिया और हवाला दिया कि गांव मेंं उनका सामाजिक बहिष्कार किया गया है।

उक्त घटनाक्रम से संबधित वीडियो भी साधु राम ने पुलिस को सौंप दी है। जिसके बाद रविवार को भूना पुलिस टीम ने तीनों दुकानदारों को गिरफ्तार करके पूछताछ की तो ग्रामीणों में रोष पनप गया। रोषित ग्रामीणों का शिष्ट मंडल ने रविवार देर सांय तक भूना थाना में डीएसपी जयपाल सिंह, डीएसपी कुलवंत सिंह व थाना भूना प्रभारी प्रदीप श्योराण से गहन वार्तालाप की, लेकिन कोई हल न हो पाने के कारण ग्रामीण वापिस लौट गए। उधर सोमवार को दुकानदारों की पेशी से पूर्व ही ग्रामीणों ने थाना भूना का घेराव कर दिया।

फिलहाल ग्रामीणों की एस पी आस्था मोदी से बैठक जारी है।

Advertisement
Tags :
BhojrajDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDhani Gopal Chowk protestFatehabadharyana newsHindi Newsinter-caste marriage disputelatest newsSirsa-Chandigarh state highway jammedदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार