Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News : महिला आयोग के पास पहुंचा सीआरएसयू की फीमेल कर्मचारी के साथ बुरे व्यवहार का मामला

महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने दिए जांच के आदेश
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया को ज्ञापन सौंपते माजरा खाप के पदाधिकारी।
Advertisement

जसमेर मलिक/जींद, 5 मार्च (हमारे प्रतिनिधि)

Haryana News : जींद की सीआरएसयू की एग्जाम ब्रांच की पूर्व कर्मचारी अनिल कुमारी के साथ यूनिवर्सिटी के एक सहायक और पूर्व कंट्रोलर आफ एक्जाम निहाल सिंह द्वारा किए गए दुर्व्यवहार का मामला हरियाणा महिला आयोग तक पहुंच गया है। महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने अनिल कुमारी की शिकायत की जांच का जिम्मा सीआरएसयू की महिला सेल की प्रभारी प्रोफेसर निषा दियोपा को सौंपा है।

Advertisement

अब सभी की नजर प्रोफेसर निषा दियोपा द्वारा की जाने वाली जांच पर लग गई हैं। सीआरएसयू की एग्जाम ब्रांच की पूर्व सहायक अनिल कुमारी ने इस साल 9 जनवरी को कुलपति को शिकायत देकर कहा था कि पिछले साल 23 अक्तूबर को जब वह यूनिवर्सिटी की एक्जाम ब्रांच में कार्यरत थी, तब यूनिवर्सिटी का एक कर्मचारी जरनैल सिंह उसके पास एक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका लेकर आया था। जरनैल सिंह ने गलत तरीके से एक छात्र के नंबर बढ़ाकर उसे पास कर दिया था और इस पर वह उनके हस्ताक्षर करवाना चाहता था।

जरनैल सिंह के कहने पर उसने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया तो उसे धमकी दी गई कि उसके लिए ठीक नहीं होगा। इसकी सीसीटीवी वीडियो भी साफ बता रही है कि जरनैल सिंह उसकी मेज पर हाथ मारकर उसे धमका रहा है। उसने जरनैल सिंह की बात नहीं मानी तो उसके खिलाफ यूनिवर्सिटी के तत्कालीन कंट्रोलर ऑफ एग्जाम निहाल सिंह को एक शिकायत जरनैल सिंह ने दी । निहाल सिंह ने भी उसे समझाने समझाया कि उत्तर पुस्तिका पर हस्ताक्षर कर दे।

यह उत्तर पुस्तिका यूनिवर्सिटी के एक सहायक प्रवीण भाकर के किसी जानकारी की थी। प्रवीण भाकर सीआरएसयू में एमबीए में पीएचडी कर रहा है और वह पूर्व वीसी रणपाल सिंह का बहुत नजदीक था। अनिल कुमारी ने इन लोगों की बात नहीं मानी तो उसके साथ सहायक प्रवीण कुमार और तत्कालीन कंट्रोलर ऑफ एग्जाम निहाल सिंह ने बहुत बुरा व्यवहार किया।

निहाल सिंह ने तो उसे सिक्योरिटी बुलाकर धक्के मार कर बाहर निकालने के लिए भी कहा। बाद में उसकी ट्रांसफर यूनिवर्सिटी की एग्जाम ब्रांच से कर दी गई। उसके बेटे के सामने ही उसके साथ बहुत बुरा व्यवहार किया गया। इससे उसकी अपने बेटे के सामने बहुत बेज्जती हुई है। इस मामले में उसकी शिकायत पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

महिला आयोग तक पहुंचा मामला, जांच के आदेश

सीआरएसयू की एक्जाम ब्रांच की पूर्व सहायक अनिल कुमारी द्वारा यूनिवर्सिटी के पूर्व कंट्रोलर ऑफ एग्जाम निहाल सिंह, सहायक प्रवीण भाकर और कर्मचारी जरनैल सिंह द्वारा यूनिवर्सिटी की सहायक अनिल कुमारी के साथ कथित रूप से बहुत बुरा व्यवहार किए जाने का मामला अब हरियाणा महिला आयोग तक पहुंच गया है।

बुधवार को सीआरएसयू में महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची महिला आयोग के अध्यक्ष रेणु भाटिया से महिला कर्मचारी अनिल कुमारी ने मुलाकात कर उन्हें पूरे मामले से अवगत करवाया। यूनिवर्सिटी के कुलपति को की गई शिकायत की प्रति महिला आयोग की अध्यक्ष को दी। महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने अनिल कुमारी की शिकायत को गंभीरता से लेते सीआरएसयू की महिला सेल की अध्यक्ष प्रोफेसर निशा दियोपा को पूरे मामले की जांच करने और जल्द आयोग के पास जांच रिपोर्ट भेजने के लिए कहा।

अब जांच का करना होगा सामना

जींद की सीआरएसयू के पूर्व कंट्रोलर ऑफ एग्जाम निहाल सिंह से लेकर यूनिवर्सिटी के सहायक प्रवीण भाकर और एक अन्य कर्मचारी जरनैल सिंह को अब जांच का सामना करना होगा। चूंकि यह जांच करना महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया के निर्देश पर हो रही है, लिहाजा अब यूनिवर्सिटी के पूर्व कंट्रोलर ऑफ एग्जाम निहाल सिंह, सहायक प्रवीण भाकर और कर्मचारी जरनैल सिंह की मुश्किलें बढ़ने की संभावना बन गई है।

Advertisement
×