Haryana News : भाजपा की ‘छोटी टोली’ की बैठक में तय हुई CM के प्रवास की रणनीति, लोगों से करेंगे ‘मन की बात’
Haryana News : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अब फील्ड में और भी एक्टिव होंगे। विधानसभा चुनावों के नतीजों और प्रदेश में लगातार तीसरी बार सरकार बनने के बाद हलकों में चल रही ‘धन्यवादी जनसभाओं’ के साथ अब मुख्यमंत्री का जिलों में भी प्रवास होगा।
मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी 22 जिलों में चरणबद्ध तरीके से प्रवास करने का निर्णय लिया है। भाजपा ने सीएम के इस प्रवास कार्यक्रम की रणनीति भी तय कर ली है। शनिवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास- संत कबीर कुटीर पर हुई भाजपा की ‘छोटी टोली’ की बैठक में जिलों के प्रवास कार्यक्रम का खाका तैयार किया गया। इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, हरियाणा मामलों के प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया, प्रदेश संगठन मंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा, कैबिनेट मंत्री व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार बेदी, प्रदेश महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता व सुरेंद्र पूनिया मौजूद रहे।
छोटी टोली की बैठक में सरकार और संगठन के समन्वय से ‘नॉनस्टॉप सरकार’ की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की योजना, रचना व संगठन को और अधिक सशक्त बनाने जैसे अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। सीएम जिलों में प्रवास के दौरान केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को लेकर सीधे लाभार्थियों से फीडबैक लेंगे। वे सरकार को लेकर आम लोगों से भी बातचीत करेंगे ताकि ग्राउंड से सही सुझाव उन्हें मिल सकें।
जिलों में चल रही विकास परियोजनाओं के अलावा नए प्रोजेक्ट्स को लेकर अधिकारियों के साथ बैठकें भी होंगी। इसी तरह से पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठकें होंगी ताकि प्रदेश व केंद्र की नीतियों को आम लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जा सके। मुख्यमंत्री सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ भी संवाद करेंगे ताकि उनसे भी सरकार की नीतियों पर फीडबैक जुटाया जा सके। साथ ही, पार्टी के संगठनात्मक कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा होगी। जिलों में प्रवास का फाइनल कार्यक्रम पार्टी द्वारा जल्द ही घोषित भी किया जाएगा।
हर जिले में होगा प्रवास
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि सैनी प्रदेश के हर जिले में प्रवास करेंगे। इस दौरान लोगों की शिकायतें सुनेंगे। प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों के लोगों से भी मिलेंगे तथा जिला व प्रदेश के विकास को लेकर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि छोटी टोली की बैठक हर माह होती है। बैठक में में संगठन द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही, आगामी कार्यक्रमों की योजना तैयार की गई।