Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News : दादरी में दूर होगी डाॅक्टरों की कमी, बाढ़डा में मिलेगी डेंटल एक्स-रे सुविधा

प्रश्नकाल में भाजपा विधायकों ने उठाया स्वास्थ्य सेवाओं का मुद्दा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 19 मार्च (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

Haryana News : चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की कमी दूर होगी। हालांकि दादरी सिविल अस्पताल के लिए विशेषज्ञ का कोई पद निर्धारित नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि विशेषज्ञों की नियुक्ति उपलब्धता के आधार पर होती है। पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री ने 551 डॉक्टरों को नियुक्ति-पत्र दिए हैं। उनकी ज्वाइनिंग के बाद सरकार डॉक्टरों की पोस्टिंग करेगी।

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सबसे पहले सिविल अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को दूर किया जाएगा। दादरी से भाजपा विधायक सुनील सतपाल सांगवान की मांग पर उन्होंने यह जवाब दिया। वहीं बाढ़डा विधायक उमेद पातूवास की मांग पर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हरोदी और संतोखपुरा पीएचपी में जल्द ही डेंटल एक्स-रे सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। इसके बाद बाढ़डा में भी यह सुविधा होगी।

बाढ़डा में अस्पताल बनाने की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गोपी और झोझू कलां में हपले से ही दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहे हैं। हलके में छह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी हैं। उन्होंने कहा कि हलके में फार्मासिस्ट की कमी को दूर करने में अभी थोड़ा समय लगेगा। विभाग द्वारा सेवा नियमों में बदलाव किया जा रहा है, जो अंतिम चरण में है। इसके बाद सरकार भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी।

शिफ्ट होगा रेवाड़ी का अस्पताल

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने विधायक लक्ष्मण यादव के सवाल पर कहा कि रेवाड़ी के सिविल अस्पताल को शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए विकास एवं पंचायत विभाग की दो जमीनों का अध्ययन किया जा रहा है। जल्द ही जमीन फाइनल करके अगली प्रक्रिया शुरू होगी। मोटे तौर पर भगवानपुर गांव की जमीन चिह्नित की गई है। वहीं लक्ष्मण यादव की धारूहेड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड करने का मुद्दा उठाया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 30 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड करने का फैसला लिया है।

नारनौल में बनेगा सैनिक सदन

हरियाणा के सैनिक एवं अर्द्ध-सैनिक कल्याण विभाग द्वारा नारनौल शहर में सैनिक सदन का निर्माण करवाया जाएगा। इसके लिए जमीन चिह्नित की जा चुकी है। विभाग के मंत्री राव नरबीर सिंह ने नारनौल विधायक ओमप्रकाश यादव के सवाल के जवाब में बताया कि इस संदर्भ मंे पीडब्ल्यूडी विभाग के मुख्य अभियंता को जल्द से जल्द एस्टीमेट बनाकर देने को कहा गया है। एस्टीमेट बनने के बाद सरकार प्रशासनिक मंजूरी देगी। इसके बाद सैनिक सदन का काम शुरू करवा दिया जाएगा।

कुरुक्षेत्र में बैंक स्कवॉयर की संभावना

थानेसर विधायक व पूर्व स्पीकर अशोक अरोड़ा ने विधानसभा में पुरानी अनाज मंडी के सामने पुरानी तहसील की जमीन के इस्तेमाल का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इस रोड पर काफी बैंक हैं। सरकार को चाहिए कि यहां बैंक स्कवॉयर बनवाया जाए। साथ ही, इस जमीन पर मल्टी-लेवल पार्किंग बनाई जाए ताकि लोगों को आसानी हो सके। निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि सरकार इस पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि 3 एकड़ से अधिक यह बेशकीमती जमीन है और इसकी चारदीवारी भी सरकार करवा रही है।

Advertisement
×