मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News: 'माल भेजेंगे' कहकर नरवाना के कारोबारी से हड़पे 2 करोड़, चेक भी बाउंस हुए

नरवाना, 19 जून (नरेंन्द्र जेठी/निस) Haryana News: नरवाना में एक चावल कारोबारी से सस्ते रेट पर चावल और दाल देने का झांसा देकर करीब दो करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। उकलाना रोड स्थित गोयल इंडस्ट्रीज के...
Advertisement

नरवाना, 19 जून (नरेंन्द्र जेठी/निस)

Haryana News: नरवाना में एक चावल कारोबारी से सस्ते रेट पर चावल और दाल देने का झांसा देकर करीब दो करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। उकलाना रोड स्थित गोयल इंडस्ट्रीज के संचालक सुभाष गोयल ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि दिल्ली की एक फर्म समेत पांच लोगों ने मिलकर उसके साथ धोखाधड़ी की है।

Advertisement

गोयल के अनुसार 11 महीने पहले अशोक विहार (दिल्ली) निवासी राकेश बंसल ने उन्हें फोन कर चावल-दाल की डील का प्रस्ताव दिया। इसके बाद दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित बारा खंबा रोड पर मैसर्स कल्याणी इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों मयूर शर्मा, प्रतीक शर्मा (पति करिश्मा राणा), राकेश बंसल और नरेंद्र राठौर के साथ बैठक हुई।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि भुगतान के दो दिन बाद चावल-दाल की डिलीवरी कर दी जाएगी। विश्वास में आकर सुभाष गोयल ने 16 अप्रैल से 7 जून 2024 के बीच अलग-अलग किस्तों में कुल 2.04 करोड़ रुपये आरटीजीएस के माध्यम से फर्म के बैंक खाते में जमा करवा दिए, लेकिन न तो माल आया और न ही पैसा लौटाया गया।

जब गोयल दिल्ली पहुंचकर जवाब मांगने गए तो उन्हें दो चेक (50-50 लाख के) दिए गए, जो बाउंस हो गए। बाद में 15 लाख का एक और चेक दिया गया, लेकिन वह खाता ही बंद मिला।

इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Tags :
Goyal Industries Narwanaharyana newsHindi NewsNarwana Newsगोयल इंडस्ट्रीज नरवानानरवाना समाचारहरियाणा समाचारहिंदी समाचार