मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News: भिवानी के कलिंगा में मकान की छत ढ़ही, परिवार के 3 लोगों की मौत, 3 गंभीर

Haryana News: भिवानी के गांव कलिंगा में बीती रात अधिक बरसात के चलते मकान की दीवार दरकने से छत गई, जिससे वहां सो रहे 6 व्यक्ति दब गए। हादसे में तीन की मौत हो गई है, जबकि तीन गंभीर घायल...
गांव कलिंगा में मकान की छत का गिरा हुआ मलबा। हप्र
Advertisement

Haryana News: भिवानी के गांव कलिंगा में बीती रात अधिक बरसात के चलते मकान की दीवार दरकने से छत गई, जिससे वहां सो रहे 6 व्यक्ति दब गए। हादसे में तीन की मौत हो गई है, जबकि तीन गंभीर घायल हैं। उन्हें रोहतक पीजीआई में दाखिल करवाया गया है।

इस घटना में 47 वर्षीय ओमपाल, 42 वर्षीय पत्नी अनिता तथा 5 वर्षीय बेटा ध्रुव घायल हैं तथा ओमपाल की तीन नाबालिग बेटियां 15 वर्षीय अंशिका, 9 वर्षीय दिशा, 7 वर्षीय भारती की मकान के मलबे में दबने से मृत्यु हो गई।

Advertisement

तहसीलदार जयबीर व ग्राम सचिव अजय ने बताया कि घटना का शिकार ओमपाल अपने चार बच्चों व पत्नी सहित गांव के बाहरी क्षेत्र में कृष्ण के मकान में 4 वर्षो से किराए पर रह रहा था। वह मूल रूप से मजदूरी का कार्य करता था। उसका खुद का मकान गांव के बीच में जर्जर अवस्था में था, जो रहने लायक नहीं होने के चलते उसे किराए पर रहना पड़ रहा था। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे के बाद ओमपाल को मकान बनाने के लिए इस योजना में भी शामिल किया गया था तथा उसका मकान बनना अभी बाकी था।

उन्होंने बताया कि गांव कलिंगा में पिछले तीन दिनों से चल रही बरसात के चलते गांव के चारों तरफ पानी भरा हुआ है। निकासी की व्यवस्था ना होने के चलते प्रशासन द्वारा मोटर व ट्रैक्टर लगाए गए है।

वहीं ओमपाल के चाचा मनबीर व पड़ौसी संदीप फौजी व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि ओमपाल जिस मकान में रह रहा था, उसके घर के पीछे की दीवार के साथ बरसात के चलते काफी पानी जमा था तथा साथ लगता हुआ किसी अन्य का मकान भी नहीं था। घटना की जानकारी सुबह उन्हें 5 बजे चली, जब राहगीरों ने मकान को गिरा हुआ देखा तो तुरंत परिवार के सदस्यों को निकालकर रोहतक मैडिकल कॉलेज में ले जाया गया।

ग्रामीणों ने इस मजदूर परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने व उसके परिवार के इलाज का खर्च सरकार द्वारा उठाए जाने की मांग भी की। तहसीलदार जयबीर व ग्राम सचिव अजय, ओमपाल के चाचा मनबीर व पड़ौसी संदीप फौजी व अन्य ग्रामीण।

Advertisement
Tags :
Bhiwani newsBhiwani roof collapseharyana newsHindi NewsKalinga villageकलिंगा गांवभिवानी छत ढहीभिवानी समाचारहरियाणा समाचारहिंदी समाचार
Show comments