मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News : करीब दो करोड़ रु गबन के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, हवाई फायर कर जान बचाई

Haryana News : करीब दो करोड़ रु गबन के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, हवाई फायर कर जान बचाई
Advertisement

हथीन, 22 फरवरी (निस)

Haryana News : चार साल से फरार चल रहे आरोपी को पकड़ कर थाना लाते समय पुलिस पर गांव खाईका के ग्रामीणों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस की हिरासत से आरोपी को छुड़ा लिया और हथियार लूटने का प्रयास किया। हमलावरों से बचने के लिए पुलिस ने फायरिंग की।

Advertisement

पुलिस ने 11 नामजद सहित करीब 45 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अभी तक पुलिस आरोपियों को अरेस्ट नहीं कर पाई है। बहीन थाना पुलिस इंचार्ज इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने पुलिस थाना बहीन में दर्ज करवाई रिर्पोट में कहा है कि वह 22 फरवरी को अपने साथी कर्मचारी एएसआई सुखबीर सिंह, प्रदीप कुमार, हैडकांस्टेबल लाल सिंह, एसपीओ रणवीर होमगार्ड जान मौहम्मद, शमीम और गाड़ी चालक ईएचसी सुनील के साथ साल 2021 से फरार चल रहे आरोपी इकबाल को अरेस्ट करने गया।

इकबाल को पुलिस ने पकड़ लिया और अपने साथ लेकर जाने लगी तो उसने हल्ला मचा दिया। हल्ला सुनकर इकबाल की मदद के लिए सराफत, अकरम, फज्जी, रियाज, रिजवाना, वर्रा, साबिर, नजीर, सौराब मियां और मुशरफ सहित करीब 45 लोग आए और पुलिस पर हमला कर दिया। हमले के दौरान इकबाल पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर फरार हो गया।

हमले के दौरान जान का खतरा देखते हुए सरकारी पिस्टल से दो राउंड़ हवाई फायर किए और वापस भागना पड़ा। याद रहे कि इकबाल की पत्नी वनिशा गांव खाईका की सरपंच रही है। इकबाल और उसकी पत्नी वनिशा ने ग्राम सचिव सुरेंद्र, आलोक व दिनेश के साथ मिलकर ग्राम पंचतायत के एक करोड़ 85 लाख 34 हजार 556 रुपए का गबन किया।

सभी के खिलाफ साल 2021 की 24 जुलाई को करप्शन एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। इसी केस में पुलिस आरोपी को पकड़ने गई तो हमला कर आरोपीक छुड़ा लिया गया। एसपी चंद्रमोहन का कहना है कि आरोपी को अरेस्ट कया जाएगा। जिन्होंने पुलिस पर हमला किया है उन्हें भी जल्द ही अरेस्ट कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Tags :
Crime NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana crime newsHaryana Khabarharyana newsHaryana PoliceHathin NewsHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहरियाणाहिंदी समाचार