Haryana News: नरवाना का जवान पुंछ में ड्यूटी के दौरान शहीद, आज होगा अंतिम संस्कार
नरवाना के के गांव जाजनवाला के जवान अमरजीत नैन जम्मू-कश्मीर के पुंछ में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। अमरजीत नैन, फौजी सुपुत्र श्री रमेश कुमार के बेटे थे। पूरे गांव में शोक की लहर है। शहीद का अंतिम संस्कार...
नरवाना के के गांव जाजनवाला के जवान अमरजीत नैन जम्मू-कश्मीर के पुंछ में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। अमरजीत नैन, फौजी सुपुत्र श्री रमेश कुमार के बेटे थे। पूरे गांव में शोक की लहर है।
शहीद का अंतिम संस्कार आज दोपहर 3 बजे उनके पैतृक गांव जाजनवाला में सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, ड्यूटी के दौरान सोमवार को अचानक नायब अमरजीत सिंह की सर्विस राइफल से गोली चल गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
गोली चलने की आवाज सुनते ही कैंप में अफरा-तफरी मच गई और साथी जवान तुरंत मौके पर पहुंचे। वे संतरी ड्यूटी पर थे। गांव जाजनवाला का यह दूसरा जवान है, जिसने देश की रक्षा में प्राण न्योछावर किए हैं। इससे पहले 8 जुलाई 2024 को इसी गांव के जवान प्रदीप नैन कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए थे। अब अमरजीत नैन की शहादत से गांव एक बार फिर मातम में डूब गया है।
शहीद अमरजीत नैन के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में ग्रामीण, प्रशासनिक अधिकारी और सेना के जवान शामिल होंगे। गांव में देशभक्ति के नारे गूंज रहे हैं और हर आंख नम है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां के जवानों ने अपने साहस और समर्पण से पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

