ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana News : जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक... वक्फ संशोधन बिल दबाने की उठी मांग

वक्फ संशोधन बिल दबे, पिछड़े मुस्लिमों के कल्याण के लिए एक बहुत बड़ी पहल : गंगवा
अम्बाला शहर में शुक्रवार को लोगों की शिकायतें सुनते केबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा।
Advertisement

जितेंद्र अग्रवाल/अम्बाला शहर, 4 अप्रैल (हप्र)

Haryana News : हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी व लोक निर्माण भवन व सडक़ें विभाग मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने आज शहर पंचायत भवन के सभागार में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक ली और एजेंडे में शामिल 12 शिकायतों को सुना। इनमें से 8 का समाधान किया गया और 4 शिकायतों के लिए निर्देश देकर अगली मीटिंग में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

Advertisement

इस मौके पर उपायुक्त अजय सिंह तोमर, पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया, नगर निगम कमिश्नर सचिन गुप्ता सहित कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य व प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे। इस मौके पर मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एतिहासिक फैसले लेने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में वक्फ बोर्ड में संशोधन कर जो बिल पास हुआ है, उसका वे स्वागत करते हैं।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री ने मुस्लिम बहनों की 3 तलाक से आजादी दिलाने का काम किया उसी तरह से वक्फ -संशोधन विधेयक और मुस्लमान वक्फ-निरसन विधेयक तमाम दबे, पिछड़े मुस्लिम भाई-बहनों के कल्याण के लिए एक बहुत बड़ी पहल हैं। इस ऐतिहासिक, दूरदर्शी व अभूतपूर्व निर्णय के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं। यह बिल मुस्लिम भाईयों के हित के लिए उठाया गया है, जिसकी वे भी प्रशंसा कर रहे हैं।

विपक्ष के लोग विशेषकर कांग्रेस इसका विरोध कर रहे हैं। पहले भी उन्होंने राम मंदिर निर्माण का, धारा 370 ए खत्म करने का विरोध किया था। विपक्ष का काम केवल लोगों को गुमराह करने का है और यह उनकी आदत में शुमार हो गया है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के साथ-साथ जन स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सभी कार्यों में गुणवत्ता पूर्वक कार्य करवाना उनकी प्राथमिकता में है, यदि कहीं पर भी निर्माण कार्यों की क्वालिटी में कमी पाई जाती है तो संबंधित एजेंसी व जो भी उसमें शामिल होता है उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाती है।

ट्रिपल इंजन की सरकार प्रदेश में हर वर्ग के हित के लिए कार्य कर रही है। हिसार में एयरपोर्ट की दीवार से संबंधित पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि यह दीवार डिजाइन अनुरूप विभाग के इंजीनियर की देखरेख में पिलर पर बनाई गई है और उसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ने स्वीकृति दी है, जिसके तहत कार्य किए गए हैं। विपक्ष यानि सुरजेवाला को इस तरह के बयान देने से पहले तथ्यों को अपडेट करना चाहिए।

12 में से 8 शिकायतों का हुआ निपटान, 4 का निपटान करने के निर्देश

बैठक के दौरान गुरु नानक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट मुलाना में ट्रस्टियों के खिलाफ लगे करोड़ों रुपसये गबन के आरोपों को लेकर कैबिनेट मंत्री ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि इस मामले में लीगल ओपिनियन लें और यदि मामले में जो भी दोषी है और उसकी संलिप्तता पाई जाती है उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाएं। डेयरी कॉम्पलैक्स खतौली के अंदर गंदे पानी की निकासी का स्थाई समाधान के लिए कैबिनेट मंत्री ने भाजपा पदाधिकारी रितेश गोयल व नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान करने बारे निर्देश दिए।

निर्मला देवी निवासी गांव रतनहेड़ी के साथ प्लाट के मामले में की गई धोखाधड़ी के आरोपी के खिलाफ पुलिस अधिकारी को निर्देश दिए कि कोर्ट में आरोपी के खिलाफ मजबूती से पैरवी करें और कोर्ट की आगामी तिथि उपरांत मुख्य आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाएं। गांव तलरेहड़ी रांगडान बराड़ा में पूर्व सरपंच द्वारा वाल्मीकि चौपाल के निर्माण के लिए 4 लाख रुपए की राशि हड़पने के मामले में जांच और कार्रवाई के आदेश दिए। यदि ग्राम सचिव की भी इसमें संलिपत्ता है तो नियमानुसार उसके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाएं।

Advertisement
Tags :
CM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Governmentharyana newsHindi Newslatest newsNayab Governmentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार