मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News : हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग में कई फैसले, ‘लाडो लक्ष्मी’ के लिए बनेगा पोर्टल

विधानसभा का मानसून सत्र 22 से, पूर्व विधायकों को चिकित्सा भत्ता, 61 से 70 आयु वर्ष वाले पूर्व विधायकों को मिलेंगे 5 हजार महीना
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी चंडीगढ़ में मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए। (01.08.2025)
Advertisement

Haryana News :हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 22 अगस्त से शुरू होगा। सत्र 26-27 अगस्त तक चलने की उम्मीद है। फाइनल फैसला स्पीकर हरविन्द्र कल्याण की अध्यक्षता वाली बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) की बैठक में लिया जाएगा। शुक्रवार को चंडीगढ़ में सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मानसून सत्र सहित कई निर्णय लिए गए।

बीजेपी सरकार ने 2024 के चुनावी संकल्प-पत्र पर अमल करते हुए ‘लाडो लक्ष्मी’ योजना की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। कैबिनेट मीटिंग में इस योजना के लिए पोर्टल बनाने का निर्णय लिया गया। वहीं पूर्व विधायकों को बड़ी राहत देते हुए कैबिनेट ने उन्हें 5 से 10 हजार रुपये मासिक चिकित्सा भत्ता देने का निर्णय लिया है। यह भत्ता उम्र के हिसाब से तय किया है। 61 से 70 वर्ष आयु वर्ग के पूर्व विधायकों को पांच हजार तथा 70 वर्ष से ऊपर वालों को 10 हजार रुपये मासिक भत्ता दिया जाएगा।

Advertisement

मानसून सत्र को लेकर लिए गए फैसले के बार में राजभवन को भी सूचित कर दिया है। अब राज्यपाल की मंजूरी से स्पीकर मानसून सत्र की तैयारियां शुरू करेंगे। प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल प्रो़ अशीम घोष मानसून सत्र की शुरुआत अपने संबोधन से करेंगे। कैबिनेट मीटिंग के बाद मीडिया ब्रीफिंग में सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि विधायकों को अपने सवाल व प्रस्ताव आदि देने के लिए पंद्रह दिन का समय दिया है। बैठक में कुल 21 एजेंडे रखे गए। इनमें से 17 को मंजूरी दी गई।

Advertisement
Tags :
CM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Governmentharyana newsHindi Newslatest newsNayab Governmentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार

Related News